इंटर्नशिप भत्ता बढ़ाने किया आंदोलन

Movement to increase internship allowance
इंटर्नशिप भत्ता बढ़ाने किया आंदोलन
मांग इंटर्नशिप भत्ता बढ़ाने किया आंदोलन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पशु वैद्यकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी विविध मांगों को लेकर सोमवार से संविधान चौक पर आंदोलन शुरू किया है। विद्यार्थियों की प्रमुख मांग इंटर्नशिप भत्ता बढ़ाने की है। वर्तमान में उन्हें 7500 रुपए भत्ता मिल रहा है। इसमें 3000 रुपए आईसीएआर और 4500 रुपए विद्यापीठ का शामिल है। 7500 रुपए में विद्यार्थियों की आवश्यक जरूरतें पूरी नहीं हो पाती हैं। दूसरे राज्यों के मुकाबले यहां इंटर्नशिप भत्ता काफी कम है। इसलिए यह भत्ता बढ़ाकर 15 से 18 हजार रुपए करने की मांग की जा रही है। पिछले तीन साल से राज्य सरकार व विद्यापीठ से यह मांग की जा रही है, लेकिन इसकी दखल नहीं ली जा रही है। यदि मांग पूरी नहीं की गई, तो राज्य के पांच पशुवैद्यक महाविद्यालय व उनके अंतर्गत सभी दवाखाने बंद रखने की चेतावनी दी गई है। 

Created On :   8 March 2022 7:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story