- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- लोकायुक्त की कार्रवाई: तहसीलदार की...
लोकायुक्त की कार्रवाई: तहसीलदार की रीडर रिश्वत लेते पकड़ाई

डिजिटल डेस्क,छिंदवाड़ा/परासिया। उमरेठ तहसील में मंगलवार की दोपहर जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने तहसीलदार के रीडर को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते धर दबोचा। रीडर ने जमीन की पावती बनाने के नाम पर किसान से एक हजार रुपए की मांग की थी जिसकी शिकायत किसान ने लोकायुक्त से कर दी। अचानक लोकायुक्त की दबिश के कारण उमरेठ तहसील में हड़कंप मच गया। मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे जबलपुर लोकायुक्त के डीएसपी दिलीप झरबड़े व निरीक्षक अजय सनकत के मार्गदर्शन में लोकायुक्त की टीम ने तहसील कार्यालय की घेराबंदी की। दोपहर लगभग 12.30 बजे शिकायत कर्ता उमरेठ निवासी संतोष कुमार साहू ने तहसीलदार के कक्ष में रीडर जायसलता मेकलिन को 1000 रुपए ले जाकर दिए। तभी पीछे से लोकायुक्त की टीम वहां पहुंच गई और जायसलता को पकड़ लिया। आरोपी जायसलता से पहले से केमिकल लगाकर दिए गए 1000 रुपए भी जब्त कर लिए गए। मौके पर ही लोकायुक्त की टीम ने रीडर के हाथ साफ पानी में डलवाए जिससे पानी का रंग लाल हो गया। लोकायुक्त ने एक हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में रीडर जायसलता को गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार का प्रकरण दर्ज करने के बाद रीडर को जमानत भी दे दी गई है।
छिंदवाड़ा में लिखे नोटों के नंबर और लगाया केमिकल
लोकायुक्त की टीम शिकायत कर्ता संतोष कुमार साहू से संपर्क कर मंगलवार की सुबह ही छिंदवाड़ा पहुंच गई थी। छिंदवाड़ा में ही संतोष को भी बुलाया गया। जहां लोकायुक्त की 6 सदस्यीय टीम डीएसपी दिलीप झरबड़े, निरीक्षक अजय सनकत, मनोज गुप्ता, आरक्षक सोनू चौकसे, गोविंद व जीतसिंह ने पांच-पांच सौ के दो नोटों के नंबर लिखे और उसमें केमिकल लगाया। उसके बाद टीम ने संतोष को उमरेठ रवाना कर खुद उमरेठ में दबिश दी।
17 सितंबर को की थी शिकायत
तहसीलदार की जायसलता मेकलिन ने किसान धरमू पिता जंगलू भलावी निवासी कुण्डाली के भूमि के नामांतरण की सत्य प्र्रतिलिपी और नई पावती बनाने के लिए 1 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायत कर्ता संतोष साहू ने 13 सितंबर को ही रीडर जायसलता से मोबाइल पर बात कर एक हजार रुपए रिश्वत तय की और उसकी कॉल रिकार्डिंग कर ली। 17 सितंबर को इस बात की शिकायत लोकायुक्त जबलपुर से की गई। 23 सितंबर से लोकायुक्त शिकायत कर्ता संतोष साहू के संपर्क में थी हालांकि संतोष को भी दबिश देने की सही तारीख नही बताई गई थी।
कार्यालय में नही थी तहसीलदार, फोन करके बुलाया गया
उमरेठ तहसीलदार मीना दशरिए मंगलवार दोपहर 12.30 बजे तक अपने कार्यायल में नही थी। लोकायुक्त ने रीडर को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया, उसके बाद तहसीलदार को फोन कर कार्यालय में बुलाया गया। इस मामले में लोकायुक्त ने तहसीलदार से भी पूछताछ की है। जिस पर इस सबंध में तहसीलदार ने कुछ भी पता होने से इंकार किया है।
Created On :   26 Sept 2017 9:31 PM IST