भारतीय मुक्केबाजों का प्रदर्शन बेहतर होने के बाद भी परिणाम अपेक्षित नहीं : मैरीकाम

MP Mary Kom rewarded the marathon winners
भारतीय मुक्केबाजों का प्रदर्शन बेहतर होने के बाद भी परिणाम अपेक्षित नहीं : मैरीकाम
भारतीय मुक्केबाजों का प्रदर्शन बेहतर होने के बाद भी परिणाम अपेक्षित नहीं : मैरीकाम

डिजिटल डेस्क, नागपुर । ओलिंपियन व राज्यसभा सांसद मैरीकाम ने कहा कि भारतीय मुक्केबाज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन जरूर कर रहे हैं, फिर भी अपेक्षित परिणाम सो कोसों दूर  हैं।  । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार पदक जिताऊ प्रदर्शन के लिए शारीरिक क्षमताओं के साथ मानसिक दृढ़ता भी जरूरी है। हमारे मुक्केबाजों को मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा।  मैरीकाम उपराजधानी में आयोजित नागपुर मैराथन के विजेताओं को पुरस्कृत करने आई हुई थीं।

संयुक्त प्रयास जरूरी

पद्मभूषण मैरीकाम ने कहा कि भारतीय मुक्केबाजी फेडरेशन निश्चित रूप से युवा मुक्केबाजों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है,  इस क्षेत्र में सुधार के लिए फेडरेशन, कोच और खिलाड़ी को मिलकर काम करने की जरूरत है। जिन देशों के मुक्केबाज नियमित रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जिताऊ प्रदर्शन कर रहे है, उन देशों में मिल रही मूलभूत सुविधाएं, मुक्केबाजों को मिल रहे एक्सपोजर और ग्रासरूट रणनीति में भारत आज कोसों दूर है, पर यह भी सही है कि आने वाले वर्षों में हमारे मुक्केबाज बढ़िया प्रदर्शन जरूर करेंगे।
टोक्यो ओलिंपिक में पदक जीतने का लक्ष्य : लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता मैरीकाम ने कहा कि मैं 2020 में टोक्यो ओलिपिंक में देश के लिए पदक जीतना चाहती हूं। इसके लिए मेरी तैयारी जोरों पर है। मैं नियमित रूप से अभ्यास कर रही हूं। हाल के दिनों में मैंने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि सुधार की गुंजाइश जरूर है, लेकिन मेरा अगला लक्ष्य टोक्यो ओलिपिंक का स्वर्ण पदक ही है। 

मुक्केबाजी मेरी जिंदगी है

मैरीकाम ने कहा कि मुक्केबाजी मेरी जिंदगी है। इसके बिना मेरा कोई अस्तित्व नहीं है। मुक्केबाजी ने मुझे दुनिया भर में पहचान दिलाई। मुझे लोकप्रिय बनने का मौका दिया। लोगों से प्यार और सम्मान, जो भी मिला, सारा कुछ मुक्केबाजी की बदौलत है। इसलिए मैं हमेशा इस खेल के साथ जुड़ी रहना चाहती हूं।  

ट्रेनिंग पर फोकस
मैरीकाम ने कहा कि टोक्यो में पदक तभी मिलेगा, जब आप खुद को इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ तैयार करोगे। मैं रोजाना ट्रेनिंग कर रही हूं। सुबह और शाम के सत्र में एक-एक घंटा अपने कोच के मार्गदर्शन में पसीना बहा रही हूं। ओलिंपिक बहुत बड़ा मंच है और वहां देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है। मैंने ओलिपिंक और विश्व चैंपियनशिप में देश के लिए प्रदर्शन किया, इसे सौभाग्य मानती हूं। उन्होंने मुक्केबाजी करियर के दौरान मिली हर सफलता को अहम बताया है।

स्वस्थ जीवन के लिए करें मेट्रो का उपयोग 
बढ़ते प्रदूषण को रोकने और भविष्य में उसे नियंत्रित रखने के लिए मेट्रो रेल का उपयोग करने की अपील अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी मेरीकॉम ने मेट्रो भवन को दी भेंट के दौरान की। उन्होंने कहा कि, स्वस्थ और सेहतमंद पर्यावरण बनाए रखने के िलए प्रदूषण को बढ़ावा देने वाले कारकों को नियंत्रित रखना होगा।   इस अवसर पर मेट्रो संचालक बृजेश दीक्षित ने मेरीकॉम का सत्कार भी किया। इस अवसर पर खेल जगत को दिए जा रहे प्रतिसाद को लेकर नागपुर की अहम भूमिका को देखते हुए मेट्रो की ओर से बॉक्सिंग खेल को भी बढ़ावा देने की अपील उन्होंने की। इस अवसर पर रोलिंग स्टॉक निदेशक सुनील माथुर, संचालक (वित्त) एस. शिवमाथन, महाव्यवस्थापक प्रशासन अनिल कोकाटे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

Created On :   27 Nov 2017 11:04 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story