छोटे-छोटे स्वा सहायता समूह बनाकर माताएं- बहनें कमा रहीं लाखों रूपये : गोविंद सिंह राजपूत

MP News: Mothers and sisters are earning lakhs of rupees by forming small self-help groups - Govind Singh Rajput
छोटे-छोटे स्वा सहायता समूह बनाकर माताएं- बहनें कमा रहीं लाखों रूपये : गोविंद सिंह राजपूत
मध्य प्रदेश छोटे-छोटे स्वा सहायता समूह बनाकर माताएं- बहनें कमा रहीं लाखों रूपये : गोविंद सिंह राजपूत
हाईलाइट
  • करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण
  • सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मीरखेड़ी
  • किशनपुर
  • रूसल्ला
  • कठोंदा
  • लच्क्यांई पहुंची विकास यात्रा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मीरखेड़ी, किशनपुर, रूसल्ला, कठोंदा, लच्क्यांई पहुंची विकास यात्रा जहां राजसव एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा ने माताओं बहनों का दर्द समझा एवं महिला सशक्तिकरण को लेकर ऐतिहासिक फैसले लेते हुये महिलाओं को सशक्त बनाने के लिये कई योजनायें चलाई जिससे आज महिलायें पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहीं है और अपने परिवार के विकास में बराबर की भूमिका निभा रहीं है। मंत्री राजपूत ने कहा कि एक समय था जब परिवार में बेटी का जन्म होता था तो परिवारजन चिंतित हो जाते थे लेकिन बेटियों के लिये लाड़ली लक्ष्मी योजना चलाकर बेटियों का भाजपा द्वारा सम्मान बढ़ाया, गांव-गांव में उज्जवला कनेक्शन से गैस देकर माताओं बहनों के आंसू पौंछने वाली भाजपा सरकार ने घर-घर गैस कनेक्शन मुफ्त दिये। मंत्री राजपूत ने कहा कि भाजपा विकास करने वाले पार्टी है जिसने हर वर्ग को सशक्त बनाने के लिये जमीनी स्तर से योजनायें बनाई जो हर वर्ग को सशक्त बना रहीं है। छोटे-छोटे स्वा सहायता समूह बनाकर मातायें बहने आज लाखों रूपये कमा रहीं है इसके अलावा कई ऐसी योजनायें हैं जिनसे हर व्यक्ति कहीं ना कहीं लाभांवित हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना से अब ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चे मकान कम ही देखने को मिलते है। गांव-गांव में पक्की सड़क से हर गांव का विकास संभव हो पाया है। छोटे-छोटे धंधों के लिये सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि से बेरोजगारी कम हुई है।

आयुष्मान कार्ड बना हर आम इंसान के लिये संजीवनी:

राजस्व एवं परिवहन मंत्री राजपूत ने विकास यात्रा में क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा की सरकार संवेदनशील सरकार है, जिसकी हर योजना आमजनता के लिये उनके दुख दर्द को कम करने के लिये होती है। ऐसी ही एक बड़ी योजना आयुष्मान कार्ड की है जिसमें मरीज के लिये 5 लाख तक का ईलाज निःशुल्क होता है जिसका फायदा सैकड़ों लोग ले रहे हैं। जन सेवा अभियान शिविर में सैकड़ों लोगों के गांव-गांव जाकर आयुष्मान कार्ड बनाये गये। मंत्री राजपूत ने विकास यात्रा के माध्यम से आवाहन किया कि हर व्यक्ति अपना आयुष्मान कार्ड बनवाये ताकि बीमारी के समय यह काम आ सके। विकास यात्रा के दौरान क्षेत्रवासियों को आयुष्मान कार्ड राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने वितरित किये।
विकास यात्रा के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के उन विद्यार्थियों को 1 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की जिनके अंक 75 प्रतिशत से अधिक आये हों साथ ही नये मतदाताओं का मंच से स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री राजपूत द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र, जमीन के पट्टे, आयुष्मान कार्ड, संबंल कार्ड वितरित किये गये।

यात्रा में यह रहे साथ:

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अमित राय, भाजपा नेता विनोद ओसवाल, ऋषभ ओसवाल, आयुष श्रीवास्तव, प्रवीण गोस्वामी, जाकिर हुसैन, जगन्नाथ गौर, नरेन्द्र लोधी, कमल सिंह, महादेव प्रसाद, हरिसिंह लोधी, रतन रावत सहित सैकड़ों ग्रामीणजन तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Created On :   21 Feb 2023 4:54 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story