अतिशेष की कार्यवाही पर रोक लगे - शिक्षक कांग्रेस

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
मध्यप्रदेश अतिशेष की कार्यवाही पर रोक लगे - शिक्षक कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, भोपाल। वार्षिक परीक्षाओं के समय शिक्षकों को मानसिक प्रताड़ना देते हुए गलत ढंग से शासन द्वारा की जा रही युक्ति युक्तकरण प्रक्रिया का शिक्षक कांग्रेस ने तीव्र विरोध किया है। पोर्टल अपडेट किये बगैर पूर्व में जबरदस्ती स्थानांतरण की कार्यवाही करते हुए जिन शालाओं में शिक्षकों की आवश्यकता नही थी वहां पद विरूद्व पदस्थापना कर दी गई है और उन्हीं विद्यालयों में वह शिक्षक को पूर्व से कार्यरत रहे हैं उन्हें अतिशेष की श्रेणी में लाकर अन्यत्र स्थानांतरित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। शिक्षा विभाग की इस मनमानी पूर्ण कार्यवाही से शिक्षक मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित होते है जिसके कारण वह अपना शत-प्रतिशत देने में असमर्थ हो जाते है।

इसी के तहत मंगलवार को शिक्षक कांग्रेस ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन प्रेषित किया है और आग्रह किया है कि पहले पोर्टल अपडेट किया जावे, पूर्व से नियुक्त शिक्षकों को अतिशेष के दायरे से बाहर रखा जावे तथा परीक्षा के पश्चात ही यह कार्यवाही की जावे अन्यथा शिक्षक कांग्रेस आंदोलन हेतु बाध्य होगी। इस दौरान संगठन के नवनीत चतुर्वेदी, इलयास अहमद, अजय सिंह, अनिल मिश्रा, प्रद्युम्न बख्शी, आजाद अध्यापक संघ अध्यक्ष संजय मिश्रा, एमएनओपीएस अध्यक्ष सुशील तिवारी, आजाद शिक्षा परिषद अध्यक्ष अखिलेश पाण्डे, हितेन्द्र कुमार, प्रहलाद मिश्रा, सुरेन्द्र समदड़िया, सुरेश भगत, सिरीश मिश्रा, मंजू सोनी, ललित पटेल, राजेश सराठे, अरविंद सोनी, सत्येन्द्र शुक्ला, राकेश पाठक, द्वारका प्रसाद मौर्य, उपेन्द्र शर्मा, जितेन्द्र दुबे, श्रवण पाठक, अनिल पटेल, युगलेश दाहिया आदि उपस्थित रहे।

Created On :   7 Feb 2023 8:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story