लोकसभा चुनाव जीतने के लिए मप्र, राजस्थान-छग विधानसभा जानबूझकर हारी भाजपा – पवार

MP, Rajasthan - CG Assembly elections intentionally defeated BJP - Pawar
लोकसभा चुनाव जीतने के लिए मप्र, राजस्थान-छग विधानसभा जानबूझकर हारी भाजपा – पवार
लोकसभा चुनाव जीतने के लिए मप्र, राजस्थान-छग विधानसभा जानबूझकर हारी भाजपा – पवार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकसभा चुनाव हारने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार ने एक बार फिर से ईवीएम को लेकर सवाल उठाए हैं। पवार ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आशंका है कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए भाजपा मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जानबूझकर हारी है। पवार ने अपने फेसबुक वॉल और ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि ईवीएम मशीन और उसकी संख्या को लेकर मेरे मन में बहुत पहले से शंका थी। मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सत्ता में होने के बावजूद विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार हुई और कांग्रेस को जीत मिली। लेकिन भाजपा की यह हार लोकसभा चुनाव जीतने के लिए तो नहीं थी। ऐसी शंका मेरे मन में थी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष ने जताई आशंका, ईवीएम पर उठाए सवाल 

पवार ने कहा कि तीनों राज्य एक-दूसरे के पड़ोसी है। अब भाजपा इन प्रदेशों की वर्तमान सरकार को गिराने का विचार कर रही है। पवार ने कहा कि चुनाव मशीन के बारे में आज भी लोगों के मन में शंका है। देश के लोगों के मन में ऐसी शंका पहले कभी नहीं देखी गई। मतदाता इस बात को लेकर आशंकित नजर आए कि उन्होंने जिस पार्टी को वोट दिया है उनको वोट उसी को गया है या नहीं। 

 

Created On :   2 Jun 2019 1:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story