- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- सांसद रामदास तड़स ने कहा- किसान...
सांसद रामदास तड़स ने कहा- किसान बुआई सेे पूर्व मिट्टी का करें परीक्षण
डिजिटल डेस्क, वर्धा। अपने खेत में कौनसी फसल अच्छे पद्धति से ली जा सकती है, इस की जानकारी किसानों को होना आवश्यक है। इस के लिए मिट्टी परीक्षण करना उपयुक्त होकर हर किसान अपने खेत के मिट्टी का परीक्षण करने के बाद ही फसल पद्धति तय करे, यह विचार सांसद रामदास तड़स ने व्यक्त किए। तीन दिवसीय शाश्वत खेती तकनीक प्रदर्शनी व किसान सम्मेलन के समापन के अवसर पर सांसद रामदास तड़स बोल रहे थे। इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में वर्धा पंचायत समिति के सभापति महेश आगे, पूर्व जिप सदस्य मिलिंंद भेंडे, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनील इंगले, पंस सदस्य महानंदा ताकसांडे, आत्मा के प्रकल्प संचालक डॉ. विद्या मानकर, अग्रणी बैंक के प्रबंधक वैभव लहाणे, उपविभागीय कृषि अधिकारी अजय राऊत आदि उपस्थित थे। इस समय आत्मा के प्रकल्प संचालक डॉ. विद्या मानकर ने सम्मेलन में कृषि व संबंंधित विषयों पर तीन दिन विशेषज्ञों के मार्गदर्शन सत्र आयोजित किए गए। साथ ही प्रदर्शनी में विविध प्रकार के 27 स्टॉल लगाए गए तथा सम्मेलन के दौरान 23 लाख रुपए का व्यापार होने का बताया। इस समय मोनिका सूर्यवंशी, वैभव रत्नपारखी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस समय लॉकडाउन की अवधि में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों का सत्कार किया गया।
Created On :   22 Oct 2021 7:01 PM IST