- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मप्र. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने...
मप्र. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने हाथ में थामी स्वर्णिम विजय मशाल
डिजिटल डेस्क जबलपुर । हाइकोर्ट परिसर में हुए कार्यक्रम में महू से जबलपुर पहुंची स्वर्णिम विजय मशाल का स्वागत किया गया। इस दौरान मप्र के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने मशाल हाथ में थामी। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट जनरल एस मोहन ( सेना मैडल, विशिष्ट सेवा मैडल) मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि एमपी हाइकोर्ट और एमपी स्टेट लीगल अथॉरिटी द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव पर किया गया था। स्मरण रहे कि 1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत की 50 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य मे भारतीय सेना वर्ष 2021 को स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप मे मना रही है। 16 दिसम्बर 2020 को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक नई दिल्ली में चार स्वर्णिम विजय मशालों को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रज्ज्वलित कर उत्सव को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इनमें से एक मशाल जबलपुर पहुँची है,इस अवसर पर संस्कारधानी में विविध कार्यक्रम आयोजित हैं।
Created On :   2 Oct 2021 6:01 PM IST