सांसदों का रेलवे को सुझाव, ट्रेनों की इनडोर सुविधाएं बढ़ाएं

MPs suggest to Railways, increase indoor facilities in trains
सांसदों का रेलवे को सुझाव, ट्रेनों की इनडोर सुविधाएं बढ़ाएं
सांसदों का रेलवे को सुझाव, ट्रेनों की इनडोर सुविधाएं बढ़ाएं

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मध्य रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत बुधवार को मंडल कार्यालय में नागपुर एवं भुसावल मंडल कार्यक्षेत्र के सांसदों की रेलवे अधिकारियों के साथ परामर्श बैठक हुई। बैठक में मध्य रेलवे नागपुर मंडल के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता उपस्थित थे। बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ. विकास महात्मे ने ट्रेनों में इनडोर सुविधा बढ़ाने पर जोर दिया, ताकि यात्रियों का सफर आरामदायक हो सके। इसके अलावा रेलवे ट्रैक के बगल में फेंसिंग बनाना, बल्लारशाह स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों के लिए एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रैम्प की सुविधा उपलब्ध कराने आदि सुझाव दिए। इनके अलावा बैतूल क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके ने नागपुर से भोपाल/विदिशा तक इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की मांग की। अमरावती क्षेत्र से सांसद नवनीत रवि राणा ने किसानों की खेती के लिए उपयुक्त खाद/ यूरिया के रेल रेक उपलब्ध कराने एवं गुड्स बनाने, गाड़ी संख्या 22111/22112 भुसावल-इटारसी-नागपुर इंटरसिटी एक्स्प्रेस अमरावती व्हाया नरखेड़, नागपुर तक चलाना आदि सुझाव दिए । महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने सभी सांसदों का स्वागत किया। उन्होंने मध्य रेल द्वारा पिछले कुछ माह मे नागपुर एवं भुसावल मंडल मे किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी। परामर्श बैठक में अमरावती क्षेत्र से सांसद नवनीत राणा, खंडवा से नंदकुमार सिंह चौहान, बुलढाणा से प्रतापराव जाधव एवं डिंडोरी से भारती पवार आदि उपस्थित थे। इन्होंने अपने-अपने संसदीय क्षेत्र में रेल यात्री सुविधा संबंधी सुझाव दिए। बैठक में नागपुर मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार, भुसावल मंडल रेल प्रबंधक विवेक गुप्ता, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक बी.के. दादाभोय, प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक डी.के. सिंह, मुख्य प्रोजेक्ट डेवलपमेंट इंजीनियर (स्टेशन डेवलपमेंट) आर.के. यादव, मुख्य अभियंता (निर्माण)/नॉर्थ सुधीर कुमार पटेल, मुख्य अभियंता (निर्माण) नॉर्थ/वेस्ट ए.के. पांडे, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा.)/नागपुर मनोज तिवारी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन)/नागपुर एन.के. भंडारी, जनसंपर्क अधिकारी मुंबई मुख्यालय पी.डी. पाटिल, नागपुर एवं भुसावल मंडल के शाखाधिकारी उपस्थित थे।

198 ट्रेनों की जांच, 6 हजार से ज्यादा यात्रियों पर कार्रवाई

वहीं नियमों को तांक पर रखते हुए बिना टिकट यात्रा कर रेलवे के राजस्व को हानि पहंुचाने वालों के खिलाफ विशेष टिकट जांच अभियान चलाकर गत 8 दिन में 198 ट्रेनों की जांच कर 6 हजार 25 यात्रियों पर कार्रवाई की गई। इसमें बिना टिकट लिये सफर करने वालों से लेकर बिना बुक किए लगेज की ढुलाई करने वाले भी शामिल हैं। 12 से 20 अगस्त के बीच चले इस अभियान में दपूम रेलवे नागपुर मंडल अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों पर व गाड़ियों में मंडल रेल प्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय के दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। इसमें बिना टिकट सफर करने वाले ही 710 यात्रियों से 3 लाख 28 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। वही अनियमित टिकट लेकर चलने वाले 14 सौ 55 मामले सामने आए हैं, जिनसे 6 लाख 10 हजार 695 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा बिना लगेज बुक किए ट्रेनों में भारी भरकम लगेज की ढुलाई करने वाले 3 हजार 861 मामलों में 3 लाख 86 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। 

कचरा फैलाने वाले 166 लोगों पर कार्रवाई 

ट्रेनों में सफर के दौरान लापरवाही बरतते  हुए कचरा फैलाने वाले यात्रियों की कमी नहीं रहती है। परिणामस्वरूप ऐसे यात्रियों के कारण ट्रेनों में गंदगी बनी रहती है। ऐसे यात्रियों को सबक सिखाने के लिए रेलवे ने 166 यात्रियों पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई में 16 हजार 550 रुपये जुर्माना वसूला गया।

टोबैको कानून : 290 लोगों से वसूले 55 हजार

उधर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सिगरेट व तंबाकूजन्य पदार्थ (टोबैको) कानून के तहत एक साल में  290 लोगों से 54  हजार 760 रुपए जुर्माना वसूला गया है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के संबंध में हुई जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक में जिला  शल्य चिकित्सक  डॉ. डी. पातुरकर ने यह जानकारी दी।  बैठक में अतिरिक्त जिलाधीश श्रीकांत फडके उपस्थित थे।  उन्होंने बताया कि, अप्रैल से जुलाई तक    43 लोगों से 5,410 रुपए जुर्माना वसूला गया। सिगरेट पीना, तंबाकू खाना सेहत के लिए हानिकारक है। तंबाकू मुक्ति समुपदेशन कक्ष द्वारा की गई कार्रवाई में  अप्रैल से जुलाई-2019 तक 271 रोगियांे का  समुपदेशन किया गया। इनमें से 31 रोगी व्यसन मुक्त हुए। 40 लोगों से व्यसन मुक्ति संदर्भ में  चर्चा  हुई। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में 70 स्कूल तंबाकू मुक्त हुए हैं। बैठक में अन्न व औषधि प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, स्वयंसेवी संगठनों के  प्रतिनिधि व विविध विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


 

 

Created On :   23 Aug 2019 11:08 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story