- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मिसेज यूनिवर्स लवली 2017 : डरबन...
मिसेज यूनिवर्स लवली 2017 : डरबन में भारत का डंका, नागपुर की शिल्पा ने जीता खिताब

डिजिटल डेस्क,नागपुर। बिजनेस वुमन शिल्पा अग्रवाल ने डबरन में नागपुर के साथ ही देश का नाम रोशन किया है। शिल्पा अग्रवाल ने डरबन में आयोजित कॉम्पिटीशन में ‘मिसेज यूनिवर्स लवली पेजेंट 2017’ का खिताब अपने नाम किया है।
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर में 24 अगस्त से 3 सितंबर तक हुए इस कॉम्पिटीशन में 2 सितंबर को शिल्पा ने खिताब अपने नाम कर पूरे मध्य भारत से पहली महिला बनने का गौरव हासिल किया। कॉम्पिटीशन विवाहित महिलाओं के लिए किया गया था। इसमें 21 से 45 वर्ष की आयु के बीच की 184 महिलाओं ने हिस्सा लिया था। प्रतिभागियों में से कई प्रसिद्ध फैशन मॉडल, फिल्म और टीवी स्टार, सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी शामिल हुईं। इनमें से कुछ प्रतिभागी शादी से पहले मिस एशिया, मिस वर्ल्ड, मिस अर्थ, मिस यूनिर्वस जैसे खिताब जीत चुकी हैं, लेकिन इन सभी को पीछे छोड़ते हुए शिल्पा अग्रवाल ने खिताब पर कब्जा किया।
शानदार अनुभव रहा
कॉम्पिटीशन के दौरान कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। महिला और बच्चों के अधिकारों के लिए आयोजित विशेष सामाजिक उत्थान कार्यक्रम में भी शिल्पा ने हिस्सा लिया। वहां शिल्पा को अपनी जिंदगी की कहानी पेश करने का अनूठा अवसर भी मिला। उन्होंने बताया कि कई बाधाओं को पार कर वे इस मुकाम तक पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों के साथ मुकाबला एक शानदार अनुभव रहा। सभी से कुछ न कुछ सीखने को मिला। यही सबसे बड़ी सफलता है। शिल्पा इससे पहले भी म्यांमार की राजधानी रंगून में आयोजित मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड प्रतियोगिता में मिसेज इंस्पायरेशनल खिताब जीतकर शहर का नाम रोशन कर चुकी हैं।
कॉम्पिटीशन में लावणी का धमाल
मिसेज यूनिवर्स पीजेंट 2017 का फाइनल राउंड 2 सितंबर को भव्य रूप में डरबन में आयोजित किया गया था। कॉम्पिटीशन में शामिल होने वाली सभी प्रतिभागियों को अपने-अपने देश की संस्कृति पेश करनी थी। शिल्पा अग्रवाल ने मराठी गीत माला ‘जौ दिन ना घारी के आत्ता वाजले’ पर लावणी नृत्य प्रस्तुत किया। महाराष्ट्रीयन भोजन मसाला भात तैयार किया। दी लेडिज क्लब डरबन के साथ साझेदारी में प्रस्तुत फैशन शो में शिल्पा ने नागपुर की डिजाइनर निधि गांधी व इंद्रायणी हैंडलूम का डिजाइन किया गाउन,लंहगा चोली दुपट्टा पहना। इस ड्रेस को नागपुर के बुनकरों ने तैयार किया था। इसे सरकारी संगठन इंद्रायणी ने प्रस्तुत किया।
प्रतिष्ठित परिवार से हैं शिल्पा
शिल्पा अग्रवाल शहर के एक फर्नीचर समूह की प्रबंध निदेशक हैं। वे फर्नीचर मॉल का संचालन करती हैं। वह मध्य भारत में महिला उद्योगपतियों में से एक हैं। MD और CEO होने के नाते वह उत्पादन, बिक्री, एचआर, लेखा, कराधान, विपणन जैसे प्रबंधन के सभी कार्यों को देखती हैं। इससे पहले वे मिसेज ग्लोबल 2015 में प्रथम उपविजेता रही थीं। उन्हें सर्वश्रेष्ठ महिला उद्योगपति का पुरस्कार पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के हाथों मिल चुका है। वे मिस इंडिया प्रतियोगिता के लिए आधिकारिक प्रशिक्षक हैं। शिल्पा ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पति आकाश अग्रवाल को दिया है।

Created On :   4 Sept 2017 12:13 PM IST