एमएससी बैंक घोटाला मामले की जांच नागपुर पहुंची, ईडी ने शुरू की जांच-पड़ताल

MSC Bank scam investigation reaches Nagpur, ED starts investigation
एमएससी बैंक घोटाला मामले की जांच नागपुर पहुंची, ईडी ने शुरू की जांच-पड़ताल
नागपुर एमएससी बैंक घोटाला मामले की जांच नागपुर पहुंची, ईडी ने शुरू की जांच-पड़ताल

डिजिटल डेस्क, नागपुर. महाराष्ट्र राज्य को-ऑपरेटिव (एमएससी) बैंक घाेटाला मामले की जांच अब नागपुर तक पहुंच गई है। मुंबई से शुरू हुई जांच का दायरा राज्य के अन्य जिलों से होते हुए नागपुर तक पहुंच गया है। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नागपुर जिले में सावनेर के हेटी शिवार स्थित रामगणेश गडकरी सहकारी शक्कर कारखाने पर दबिश दी। वैसे यह कारखाना पिछले कई वर्षों से बंद पड़ा हुआ है, लेकिन ईडी ने दबिश देने के बाद यह कारखाना सुर्खियों में आ गया है। ईडी के अधिकारियों ने कारखाने में निरीक्षण किया आैर चले गए। एमएससी बैंक ने 2007 में राम गणेश गडकरी चीनी मिल नीलाम किया था। कारखाने की कीमत कम लगाने का आरोप है। मनी लान्डरिंग एक्ट के तहत ईडी मामले की जांच कर रही है। जिले की राजनीति में प्रभाव रखने वाला परिवार इस कारखाने से जुड़ा हुआ है।

Created On :   1 March 2022 3:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story