- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- MSEB ने काटी बकाएदारों की बिजली, ...
MSEB ने काटी बकाएदारों की बिजली, परिमंडल के विद्युत उपभोक्ताओं पर कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, नागपुर | बिजली बिल भरे बिना मजे से बिजली का उपयोग करने वालों के खिलाफ एमएसईबी ने सख्त कदम उठाते हुए हजारों उपभोक्ताओं की बिजली काट दी है। इनमें वे लोग भी शामिल हैं जो महीनों से बिजली बिल अदा नहीं किए हैं। बकाया बिजली बिल वसूली के लिए महावितरण व एसएनडीएल दोनों कड़ाई से वसूली कर रहे हैं। महावितरण ने नागपुर परिमंडल के (शहर का कांग्रेस नगर विभाग, ग्रामीण तथा वर्धा मंडल) पिछले 2 दिनों में 4507 बकायादारों के कनेक्शन काट दिए हैं, वहीं महावितरण की फ्रेंचाइजी एसएनडीएल ने शहर के 3 विभागों में यह मुहिम चला रखी है। महावितरण ने पिछल दो दिनों में 15702 बकायादारों की बिजली काटी है । इनमें घरेलू, व्यावसायिक व औद्योगिक कनेक्शन शामिल हैं। इन पर महावितरण के करीब 6 करोड़ 60 लाख रुपए बकाया हैं। बिल वसूली के लिए 158 उपविभागों में 916 दस्ते बनाए गए हैं।
59414 उपभोक्ताओं ने तुरंत किया भुगतान
बिजली काटने की कड़ाई से चलाई गई मुहिम से बकाएदारों में सनसनी मच गयी दौरान विदर्भ परिक्षेत्र के 59414 उपभोक्ताओं ने करीब 12 करोड़ 35 लाख रुपए का भुगतान तुरंत कर दिया। इससे इनकी बिजली कटने से बच गई। इनमें से नागपुर परिमंडल के 14375 उपभोक्ताओं ने त्वरित 2 करोड़ 27 लाख का भुगतान किया है।
आक्रोश भी झेल रहे कर्मी, 2 जगह हमला
बिजली का बकाया वसूलने गए महावितरण के कर्मचारियों पर 2 स्थानों पर हमले किए गए। खापरखेड़ा में पदस्थ वरिष्ठ तकनीशियन रंगलाल रामटेके बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने उपभोक्ता रामचंद्र जगत सूर्यवंशी के घर पहुंचा। इससे चिढ़ कर उपभोक्ता के लड़के ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसकी रिपोर्ट खापरखेड़ा थाने में की गई है। महावितरण कर्मियों पर हो रहे हमलों से नाराज खापड़खेड़ा में पदस्थ सभी कर्मचारियों ने खापरखेड़ा पुलिस थाने के समक्ष धरना भी दिया। दूसरी घटना में बूटीबोरी वितरण केंद्र के अंतर्गत सातगांव में बकाया वसूली व बिजली खंडित करने की मुहिम चलाई जा रही थी। इस दौरान एक उपभोक्ता ने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गली-गलौच की। इसकी रिपोर्ट थाने में दी गई।
23 दिन में काटे 5757 विद्युत कनेक्शन
एनएनडीएल ने एक दिन में 309 बकायादारों के कनेक्शन काटे गए। पिछले 3 माह से एसएनडीएल बकाया वसूली और कनेक्शन काटने की मुहिम चला रहा है। प्रतिदिन 200 से 300 कनेक्शन तक काटे जा रहे हैं। 1 नवंबर से अब तक 5757 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए हैं। मुहिम में एसएनडीएल ने 3 विभागों के लिए 5 दस्तों को लगाया है।
पार्षद पहुंचे भुगतान करने
दो पार्षदों के घर की बिजली कटते ही अन्य पार्षद बिजली का बिल भरने दौड़ पड़े हैं। 7 पार्षदों ने अपना भुगतान पहले ही कर दिया था, दूसर दिन और 5 पार्षद अपना बिजली का बकाया भर दिए हैं। सुषमा चौधरी पर 1 साल से ज्यादा से बाकी 30 हजार रुपए का भुगतान गुरुवार को कर दिया गया। चेतना टांक ने भी 45360 रुपए का भुगतान गुरुवार को किया। हालांकि उनका बकाया ज्यादा पुराना नहीं है। मनीषा अटकरे के नाम के कनेक्शन का भुगतान भी एसएनडीएल को मिल गया है। इन पर 6 माह से ज्यादा समय से 7900 रुपए बकाया था। कल्पना कुंभालकर ने भी अपने दोनों कनेक्शन का बकाया चुका दिया है।


Created On :   24 Nov 2017 10:31 AM IST