- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विमानतल की बाहरी सुरक्षा में लगे...
विमानतल की बाहरी सुरक्षा में लगे एमएसएफ के सुरक्षाकर्मी, कमांडो ड्रेस में देखकर चौंक रहे लोग
डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी के डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल नागपुर बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी नए साल से महाराष्ट्र सुरक्षा बल (एमएसएफ) के जवानों को दे दी गई है। विमानतल की अंदरूनी सुरक्षा संभालने वाले केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की ड्रेस और एमएसएफ के सुरक्षाकर्मियों की ड्रेस मिलने से लोगों को भ्रम हो रहा है कि विमानतल के बाहरी गेट से अंदर तक इतनी सुरक्षा व्यवस्था क्यों है? ऐसा इसलिए हो रहा है कि एमएसएफ के सुरक्षाकर्मी कमांडो की ड्रेस पहनकर रहते हैं।
जानकारी के अनुसार नागपुर विमानतल की बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी नई साल से एमएमएफ को दे दी गई है। इससे एमएसएफ के सुरक्षाकर्मी विमानतल के बाहरी गेट प्राइड होटल के सामने वाले रास्ते से तैनात किए गए हैं जो विमानतल की पार्किंग तक तैनात हैं। वहीं दूसरी ओर विमानतल के खामला की ओर से आने वाले गेट से लेकर फ्लाइंग क्लब और विमानतल की पार्किंग के आस-पास सभी जगह सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। जगह-जगह कमांडो की ड्रेस में सुरक्षाकर्मी तैनात होने के कारण वहां आने-जाने वाले प्रत्येक यात्री, विजिटर और राहगीर की नजर उन पर पड़ती है तो सभी सोचने के लिए मजबूर हो जाते हैं कि विमानतल के बाहर से लेकर अंदर तक इतनी सुरक्षा क्यों? हालांकि पहले भी निजी सुरक्षा एजेंसी के सुरक्षाकर्मी तैनात रहते थे लेकिन उनकी ड्रेस सामान्य होने के कारण किसी भी व्यक्ति को कोई भ्रम नहीं होता था।
यह भी रहेगा भ्रम
सीआईएसएफ के जवानों का प्रोटोकॉल अलग होने के साथ ही उनके लिए ड्यूटी करने का तरीका अलग होता है। जबकि एमएसएफ के जवानों के िलए ऐसे कोई नियम नहीं रहते है ऐसे में यात्री विमानतल पर सीआईएसएफ और एमएसएएफ के जवान और सुरक्षाकर्मी में अंतर नहीं कर पाएंगे। जिससे आने वाले लोगों में और भ्रम हो सकता है।
क्या कहते हैं आंकड़े
विमानतल की सुरक्षा एमएसएफ के जवान तीन शिफ्ट में करेंगे। कुल 78 का स्टॉफ है। इसमें 73 सुरक्षाकर्मी, 3 सुपरवाईजर और 1 सीनियर सिक्योरिटी ऑफिसर है।
Created On :   3 Jan 2020 3:05 PM IST