भीषण आग से दरकीं दीवारें और बहुमंजिला कोल्ड स्टोरेज भरभरा कर गिरा

Multistory cold storage collapsed due to fire, situation control
भीषण आग से दरकीं दीवारें और बहुमंजिला कोल्ड स्टोरेज भरभरा कर गिरा
भीषण आग से दरकीं दीवारें और बहुमंजिला कोल्ड स्टोरेज भरभरा कर गिरा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। भीषण अग्निकांड से बहुमंजिला कोल्ड स्टोरेज ढह गया। हादसे में जनहानि तो नहीं हुई, मगर लाखों रुपए का नुकसान हो गया। कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकल ने आग को नियंत्रित किया। कलमना मार्केट के पीछे रेलवे लाइन के कुछ ही अंतराल पर कैलिस्पो एग्रो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड का पांच मंजिला कोल्ड स्टोरेज है। इसके संचालक रमन्नाराव मंस्लईया बोल्ला हैं। शनिवार तड़के करीब तीन बजे के दौरान मौजूद चौकीदार ने कोल्ड स्टोरेज से धुआं निकलते देखा। चौकीदार ने रमन्नाराव को सूचना दी और वहां से जान बचाकर भाग गया। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। हादसे की गंभीरता को देखते हुए  शहर के सभी आठों केंद्रों से दमकल वाहन बुलाए गए थे। कई घंटों की मशक्कत के बाद दमकलकर्मी आग को नियंत्रित करने में सफल हुए।

काबू पाने में भारी कठिनाई
दमकलकर्मियों को हादसे पर काबू पाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा। दरअसल कोल्ड स्टोरेज चारों तरफ से बंद था। शुरुआती दौर में बीच के दरवाजे से आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास किया गया, मगर आग से कोल्ड स्टोरेज के ढहने का खतरा बना हुआ था। दमकलकर्मी किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते थे। इस बीच, तीन मंजिल तक कोल्ड स्टोरेज धराशायी हो गया। यह देख दमकलकर्मी सकते में आ गए और जेसीबी की मदद से दीवार में होल कर भीतर पानी की बौछारें छोड़ी गई। आग चारों तरफ फैलने के कारण फिर भी दिक्कतें आ रही थीं, इसी बीच स्लैब ढह गया। इससे पानी की बौछार मारने में आसानी हुई। महापौर नंदा जिचकार, नगरसेविका निरंजना पाटील, शेषराव गोतमारे ने घटना का जायजा लिया।

अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था नहीं थी
बहुमंजिला कोल्ड स्टोरेज में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था नहीं थी। निर्माण कार्य भी घटिया दर्जे का था, जिससे ढह गया है। दमकल विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों का अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं लिया गया था। प्रवेश कोल्ड स्टोरेज हादसे के दौरान भी यह कोल्ड स्टोरेज चर्चा में आया था।

60 क्विंटल माल था
हादसे के दौरान कोल्ड स्टोरेज में कुल 60 क्विंटल माल था। इसमें तुअर, धान, चावल, गेहूं मिर्ची, चना था। दमकल के अनुसार, लगभग 20 से 25 क्विंटल माल का नुकसान हुआ है। कुछ माल जल गया है, जबकि कुछ पानी की बौछारों से खराब हो गया है। समाचार लिखे जाने तक  नुकसान का सही आकलन नहीं हो पाया था। आंकड़ा करोड़ों में जाने का संदेह है।

घबरा उठे संचालक
कोल्ड स्टोरेज के तीसरे माले तक का हिस्सा धराशायी होने से माल सुरक्षित निकालने के लिए संचालक घबरा उठे, मगर हादसे की भीषणता और दहशत के कारण बचे हुए माल को सुरक्षित नहीं निकाला जा सका।

प्रशासन में हड़कंप
कोल्ड स्टोरेज के सामने ही इंडियन आयल का पेट्रोल पंप है। कोल्ड स्टोरेज और पंप के बीच कामठी मार्ग है। पास में ही रेलवे लाइन भी है। इस कारण प्रशासन में हड़कंप था।

हादसे को लेकर संदेह भी
कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है, मगर संदेह भी व्यक्त किया जा रहा है।

Created On :   25 Feb 2018 5:03 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story