मुंबई - इमारत का हिस्सा गिरने से बच्ची की हुई मौत

Mumbai - A girl died after falling part of the building
मुंबई - इमारत का हिस्सा गिरने से बच्ची की हुई मौत
मुंबई - इमारत का हिस्सा गिरने से बच्ची की हुई मौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। खार इलाके में एक पांच मंजिला इमारत का हिस्सा गिरने से 10 साल की बच्ची की मौत हो गई जबकि दो महिलाएं घायल हो गई। हादसा मंगलवार दोपहर सवा एक बजे के करीब हुआ। इसके अलावा 21 लोगों को दमकल विभाग सुरक्षित बचाने में कामयाब रही। हादसे में जान गंवाने वाली बच्ची का नाम माही मोटवानी है। माही को मलबे से निकालकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल हुईं भावना आंचन (50) को भी इलाज के लिए भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसके अलावा सुरेखा लोखंडे नाम की 40 वर्षीय महिला को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। खार पश्चिम इलाके के रोड 17 पर स्थित भोले नाम की इमारत का सीढ़ियों से जुड़ा एक हिस्सा अचानक ढह गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे के समय इमारत की मरम्मत का काम चल रहा था। हादसे का शिकार हुई 10 साल की बच्ची अपनी चौथी मंजिल पर स्थित हॉल रुम में पढ़ाई कर रही थी। वह भी हादसे के बाद मलबे में दब गई। घटना की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ और दमकल के जवान मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव के काम में जुट गई। इमारत में फंसे 21 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। खबर लिखे जाने तक राहत और बचाव का काम जारी था।   

Created On :   24 Sept 2019 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story