मुंबई : एएसआई की कोरोना संक्रमण से मौत, अब तक 50 पुलिसकर्मियों की गई जान 

Mumbai: ASI dies due to corona infection, 50 policemen killed till now
मुंबई : एएसआई की कोरोना संक्रमण से मौत, अब तक 50 पुलिसकर्मियों की गई जान 
मुंबई : एएसआई की कोरोना संक्रमण से मौत, अब तक 50 पुलिसकर्मियों की गई जान 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में तैनात एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमण के चलते जान गवाने वाले पुलिसवालों की संख्या बढ़कर 50 तक पहुंच गई है। इनमें 34 मुंबई पुलिस में तैनात थे।सूर्यकांत जाधव का बांद्रा स्थित गुरुनानक अस्पताल में इलाज चल रहा था। तबियत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर मृत्युंजय हीरेमठ के मुताबिक एक साल से इस पुलिस स्टेशन में तैनात जाधव संक्रमण से पहले पूरी तरह स्वस्थ थे और उन्हें कोई बीमारी नही थी।

जाधव महानगर के परेल इलाके स्थित नायगांव पुलिस कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। राज्य में अबतक 4 हजार 103 पुलिसवाले कोरोना संक्रमित हो चुके है, हालांकि इनमें 3039 कोरोना संक्रमण को मात दे चुके हैं। कोरोना संक्रमित पुलिस वालों में 2400 मुंबई पुलिस में तैनात हैं। जिनमे 1715 बीमारी से पूरी तरह उबर चुके है। कोरोना को मात देने के बाद सैकड़ों पुलिस वाले फिर से अपने ड्यूटी पर भी वापस लौट चुके हैं। 

Created On :   23 Jun 2020 12:12 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story