न्यायिक हिरासत में भेजे गए पीएमसी घोटाले के आरोपी 

Mumbai - PMC scam accused sent to judicial custody for 14 days
न्यायिक हिरासत में भेजे गए पीएमसी घोटाले के आरोपी 
न्यायिक हिरासत में भेजे गए पीएमसी घोटाले के आरोपी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई की विशेष अदालत ने पंजाब महाराष्ट्र को-आपरेटिव बैंक (पीएमसी) घोटाले के मामले में आरोपी एचडीआईएल के चेयरमैन व निदेशक राकेश वाधवान व उसके बेटे सारंग को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले दोनों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेजा गया था। ईडी इस मामले में मनीलांडरिंग के पहलू की जांच कर रही है। न्यायाधीश के सामने ईडी ने दावा किया कि प्रारंभिक जांच में हमे राकेश वाधवान व उसके बेटे के खिलाफ मनीलांडरिंग को लेकर काफी सबूत मिले हैं। जो उनकी प्रकरण में भूमिका को दर्शाते हैं। ईडी की ओर से पेश किए गए हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद न्यायाधीश ने राकेश वाधवान व सारंग को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 
 

Created On :   24 Oct 2019 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story