- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Mumbai Police reaches Pune for questioning in the threat to Salman
पूछताछ: सलमान को धमकी मामले में पूछताछ के लिए पुणे पहुंची मुंबई पुलिस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता सलमान और उनके पिता सलीम खान को चिठ्ठी के जरिए हत्या की धमकी देने के मामले में गुरूवार को मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने सिद्धेश कांबले उर्फ महाकाल से पूछताछ की। डीसीपी संग्रामसिंह निशानदार की अगुआई में अपराध शाखा की एक टीम पुणे पहुंची है। कांबले को पुणे पुलिस ने पिछले साल अगस्त महीने में हुई एक हत्या के मामले के आरोपी संतोष जाधव को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जाधव की भी मूसेवाला हत्याकांड में तलाश की जा रही है। दोनों आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हुए हैं।
सलमान और उनके पिता को धमकी देने के मामले में इसी गिरोह पर शक है। इसलिए मुंबई पुलिस की टीम कांबले से यह जानना चाहती है कि क्या इस मामले में उसकी या उसके गिरोह से जुड़े किसी व्यक्ति की कोई भूमिका है। गिरोह के सरगना और तिहाड़ जेल में बंद बिश्नोई से भी पूछताछ करने मुंबई पुलिस की एक टीम दिल्ली गई हुई है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई पुलिस की टीम ने बिश्नोई से पूछताछ की है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने भी बिश्नोई से इस मामले में पूछताछ की थी। उस समय बिश्नोई ने सलमान और उनके पिता को धमकी देने के मामले में किसी तरह की भूमिका से इनकार किया था। बता दें कि रविवार को बांद्रा इलाके में सुबह की सैर के बाद सलीम खान जिस बेंच पर बैठते हैं वहां धमकी भरी चिठ्ठी रखी हुई थी। चिठ्ठी में लिखा हुआ था कि ‘सलमान खान सलीम खान जल्द ही आपका मूसेवाला होगा।’ पत्र ने जीबी और एलबी लिखा हुआ था इसलिए आशंका है कि धमकी लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह से जुड़े गोल्डी ब्रार ने दी है। बता दें कि पिछले दिनों पंजाब के सुप्रसिद्ध गायक मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
सलमान खुर्शीद : कौन क्या कह रहा इसकी जिम्मेदारी देश के मुसलमानों की नहीं, सरकार तय करे अपना दाइत्व
धमकी मामला : सलमान खान ने पुलिस से कहा - उनकी किसी से दुश्मनी नहीं
बॉलीवुड: सलमान खान को मौत की धमकी, बिश्नोई गिरोह सवालों के घेरे में
सलमान खान को धमकी : सलमान खान को मिले धमकी भरे पत्र में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ