- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Mumbai: SRPF jawan posted at Raj Bhavan shot himself
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई : राजभवन में तैनात एसआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारी, एप डाउनलोड करने से साफ हुआ बैंक खाता

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मलाबार हिल इलाके में स्थित राजभवन में तैनात राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के एक 28 वर्षीय जवान ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। वारदात सोमवार रात हुई। बुरी तरह जख्मी जवान को इलाज के लिए बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। शुरूआती छानबीन के मुताबिक पारिवारिक कलह से परेशान होकर जवान ने यह कदम उठाया। आत्महत्या की कोशिश करने वाले जवान का नाम दीपक चव्हाण है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसआरपीएफ की 16वीं कोल्हापुर डिवीजन में कांस्टेबल चव्हाण को राजभवन में ड्यूटी पर तैनात किया गया था। सोमवार को उनका साप्ताहिक अवकाश था और वे अकेले सर्वेंट क्वार्टर में थे। शाम सवा सात बजे के करीब उन्होंने अपने चेहरे पर गोली चला दी। उन्हें पहले नजदीकी एलिजाबेथ अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल चव्हाण गहन चिकित्सा कक्ष में हैं और उनकी हालत बेहद गंभीर है। पुलिस के मुताबिक शुरूआती जांच से संकेत मिले हैं कि पारिवारिक कलह से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। पुलिस ने औरंगाबाद में रहने वाले चव्हाण के परिवार वालों और उनकी पत्नी को मामले की जानकारी दे दी है। मलबार हिल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पैसों की बरसात के चक्कर में व्यापारी ने गवाया 8 लाख
उधर पैसों की बरसात का वादा कर सारी परेशानियां दूर करने का दावा करने वाले एक ढोंगी बाबा और उसके चेले ने व्यापारी को आठ लाख रुपए का चूना लगा दिया। आरोपी ने व्यापारी से दावा किया था कि उसके तंत्रमंत्र के बाद दूसरों के पास अटके पैसे भी वापस मिल जाएंगे। जब व्यापारी को कोई फायदा नहीं हुआ और बचे खुचे पैसे भी बाबा ने ठग लिए तो उसने मामले की शिकायत आरसीएफ पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। गिरफ्तार आरोपी का नाम महाराज दयानंद अच्युत मोरे है। मोरे के साथ मामले में उसके सहयोगी संतोष चव्हाण को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले की शिकायत चेंबूर इलाके में रहने वाले भरतभाई पटेल नाम के व्यापारी ने दर्ज कराई थी। पटेल द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक वे व्यापार में लगातार हो रहे घाटे से परेशान थे। उनके काफी पैसे भी बाजार में अटके पड़े थे। पटेल को किसी ने मोरे के बारे में जानकारी दी। इसी साल मई महीने में संपर्क करने पर मोरे ने बताया कि वह कुछ तांत्रिक क्रियाएं और पूजापाठ करेगा। इसके बाद पटेल के बाजार में अटके पैसे वापस मिल जाएंगे और साथ ही उनके घर में वह तंत्रमंत्र से नोटों की बारिश करा देगा। मोरे ने पहले तंत्रमंत्र के लिए पटेल से पांच लाख रुपए लिए फिर उसके सहयोगी चव्हाण ने पटेल से तीन लाख रुपए और ले लिए। पटेल के मुताबिक आरोपियों ने दावा किया था कि जब पैसों की बारिश होती तो वे पटेल से लिए गए रुपए भी वापस कर देंगे। लेकिन पटेल को जब कोई फायदा नहीं हुआ और पैसों की बारिश भी नहीं हुई तो उन्होंने आरोपियों से संपर्क किया। आरोपियों ने उन्हें तंत्रमंत्र के सहारे बर्बाद करने की धमकी देनी शुरू कर दी। इसके बाद पटेल ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने कितने लोगों से इसी तरह ठगी की है इसकी छानबीन की जा रही है।
यह एप डाउनलोड करने से साफ हो जाएगा बैंक खाता
एक मामले में पता चला कि गूगल पर बैंक का नंबर सर्च करना महिला को मंहगा पड़ गया। नंबर पर संपर्क करने के बाद एक शख्स ने महिला को अपने मोबाइल पर एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करने को कहा। महिला ने उसे बैंक कर्मचारी समझकर ऐसा ही किया लेकिन देखते ही देखते उसके खाते में जमा 1 लाख 70 हजार रुपए निकल गए। ठगी का शिकार हुई महिला ने ठाणे के नौपाडा पुलिस स्टेशन में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। ठाणे के टेंभीनाका के चरई इलाके में रहने वाली शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने कुछ दिनों पहले ही एक बैंक में अपना खाता खोला था। इसके बाद पासबुक और चेकबुक पोस्ट के जरिए उसके घर आया लेकिन कागजात में उनका मोबाइल नंबर गलत दिया हुआ था। अपना मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए महिला ने बैंक का कांटैक्ट नंबर गूगल पर खोजा और उस नंबर पर फोन कर दिया। जिस शख्स ने फोन उठाया उसने खुद के बैंक कर्मचारी होने का दावा किया। उसने महिला से कहा कि नंबर बदलवाने के लिए उसे अपने मोबाइल पर एनीडेस्क ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। महिला ने ऐसा ही किया लेकिन ऐप डाउनलोड करते ही उसके खाते में मौजूद 1 लाख 70 हजार रुपए निकाल लिए गए। महिला ने बैंक से संपर्क किया तो पता चला कि जिस नंबर पर उसने फोन किया था वह फर्जी था। इसके बाद महिला ने नौपाडा पुलिस स्टेशन और साइबर सेल से मामले की शिकायत की। पुलिस ठगी के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही है। दरअसल एनीडेस्क ऐप के जरिए ठगी की सैकड़ों वारदातें अंजाम दी गई है। पुलिस ने भी चेतावनी जारी कर इस ऐप से लोगों को दूर रहने को कहा था लेकिन अब भी इसके जरिए ठगी का सिलसिला जारी है।
चोरी के लिए महिला का हत्या
वहीं महानगर के मालवणी इलाके में एक 47 वर्षीय महिला की लूटपाट के इरादे से हत्या कर दी गई। अज्ञात आरोपी ने महिला की उसकी ही ओढ़नी से गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर घर में रखे एक लाख रुपए से ज्यादा की नकदी और गहने लेकर फरार हो गया। महिला के बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जिस महिला की हत्या की गई उसका नाम कंचन गुप्ता है। वह मालवणी के कलेक्टर कंपाउंड में पहली मंजिल पर स्थित अपने घर में रहती थी। कंचन के पति का कुछ साल पहले देहांत हो गया था। वारदात का खुलासा मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे के करीब उस वक्त हुआ जब कंचन के 25 वर्षीय बेटे दीपक ने उन्हें मृत पाया। पुलिस दो दी गई शिकायत में बताया गया है कि कंचन ने अपने घर की मरम्मत के लिए एक लाख पांच हजार रुपए नकद रखा था जो चोरी हो गए हैं। इसके अलावा उन्होंने जो सोने की चैन और दूसरे गहने पहने थे उसे भी निकाल लिया गया है। सीनियर इंस्पेक्टर जगदेव कालापाड ने बताया कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 397 के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। पुलिस को शक है कि चोरी के इरादे से घर में दाखिल हुए किसी शख्स ने नींद खुल जाने और विरोध के चलते कंचन की हत्या की है।
नाबालिक बहू के साथ दुष्कर्म के आरोपी ससुर को आजीवन कारावास
महानगर से सटे पालघर की एक अदालत ने 50 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी नाबालिग बहू के साथ दुष्कर्म के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ए यू कदम ने अपने फैसले में कहा कि दोषी को कड़ी सजा सुनाए जाने की जरूरत है। दोषी व्यक्ति सरकारी विभाग में चालक के पद पर है। न्यायाधीश ने उसे बलात्कार के लिए भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो कानून की संबंधित धाराओं के तहत दोषी ठहराया। अतिरिक्त सरकारी वकील उज्ज्वला मोहोल्कर ने अदालत को बताया कि 2015 में जब नाबालिग का विवाह हुआ था उस वक्त उसकी उम्र 15 वर्ष थी। उसका पति होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहा था और दिन में अधिकतर समय घर से बाहर रहता था। उन्होंने बताया कि नाबालिग की सास भी कभी कभी किसी काम से घर से बाहर जाती थी। अक्टूबर 2015 को आरोपी ने कई बार अपनी बहू से बलात्कार किया। आरोपी ने बहू के साथ तब भी हैवानियत की जब वह गर्भवती थी। बहू के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता जब अपने मायके गई तब भी आरोपी ने उसे मुंह बंद रखने को कहा और धमकी दी कि ऐसा नहीं करने पर वह उसकी शादी तुड़वा देगा। अभियोजन पक्ष के अनुसार, पीड़िता ने अपनी सास और पति को भी इसकी जानकारी दी लेकिन उन्होंने उसकी बात नहीं सुनी। उन्होंने बताया कि बाद में पीड़िता का गर्भपात हो गया और उसने अपने परिवार वालों के साथ जा कर तुलिंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। न्यायाधीश ने आरोपी को दोषी ठहराया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
शेयर बाजार वीकली रिपोर्ट: इस सप्ताह सेंसेक्स 1532 अंक चढ़ा, निफ्टी में 3.49% की बढ़त रही
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लगातार गिरावट के बाद अंततः भारतीय शेयर बाजार ने इस सप्ताह के अंतिम दिन तीव्र तेजी की वापसी दिखायी एवं 16000 निफ्टी के ऊपर बंद रहने में सफल रहा। भारतीय तथा वैश्विक कारकों से सूचकांक में पूरे सप्ताह उठापठक रही। पूरे विश्व में मुद्रास्फिति में वृद्धि हो रही है एवं कंपनियों के प्रॉफिट मार्जिन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। चूंकि शेयर बाजार में बड़ी बिकवाली हुई थी, ओवेरसोल्ड थे, इसलिए एक उछाल की अपेक्षा थी, वो आया भी।
सेंसेक्स भी इस सप्ताह में 1532 अंक अर्थात 2.90 % चढ़ा। बैंक निफ्टी भी मंदड़ियों के प्रभुत्व से मुक्त हो इस सप्ताह 3.49% चढ़ा। क्षेत्र विशेष में निफ्टी मेटल में सर्वाधिक 7.4% तथा उसके पश्चात रियलिटी ,ऑटो में क्रमशः 4 % की वृद्धि हुई। मंदी की बात करें तो निफ्टी आईटी 2.82% टूटा। मिड कैप एवं स्माल कैप लगभग 2%तेज हुए।
इस सप्ताह निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर 11.31 % तेज हुआ जबकि टेक महिंद्रा 5.98% गिरा। इंडिया विक्स 23.10 पर बंद हुआ जो उतारचढ़ाव के मार्केट के बने रहने का संकेत दे रहा है। ओपन इंटरेस्ट डेटा में, कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 17000 निफ्टी तथा उसके पश्चात 16800 पर है। पुट में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 निफ्टी, उसके बाद 15800 निफ्टी पर है।
तकनीक रूप से, निफ्टी ने ट्विजर बॉटम जैसा प्रारूप बनाया है जो मार्केट के इस माह की फ्यूचर ऑप्शन एक्सपायरी तक लघु अवधि में तेजी की संभावना दर्शाता है। दैनिक चार्ट पर भी लोअर बोलिंगर बैंड से तेजी बनी है।मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी तथा स्टॉकिस्टिक सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं एवं ओवेरसोल्ड क्षेत्र से पुनर्वापसी की है।हालांकि इंडेक्स अभी भी 50 दिनों के मूविंग एवरेज पर सपोर्ट पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।
उतारचढ़ाव के प्रभाव को सीमित करने के लिए लघु अवधि के निवेशकों को ऑप्शन में ट्रेड करने की सलाह है। साप्ताहिक चार्ट पर निफ्टी का सपोर्ट 15700 है एवं तात्कालिक अवरोध 16500, फिर 16700 पर है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32500 तथा अवरोध 36000 पर है।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India
Resumod: आपका निजीकृत मुफ्त ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मुफ्त रिज्यूम-बिल्डिंग टूल, जो कि हर उम्मीदवार की जरूरत है, अब Resumod.co पर उपलब्ध है। Resumod एक फ्री ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर प्रदान करता है जो लगातार नौकरी खोजने वालों के लिए रिज्यूमे बनाने के तरीके को बेहतर बनाता है। हमने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर निःशुल्क टूल लॉन्च किया है। नीचे विवरण है|
प्रमाणित रिज्यूम बिल्डर - अपॉइंटमेंट सुरक्षित करने की अधिक संभावना के लिए
आप आसान फ़ॉर्मेटिंग और वर्तनी-जांच जैसी उन्नत सुविधाओं से बायोडेटा बना सकते हैं। इस अनुकूलित ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर का उपयोग करें जो एक अच्छा पहला प्रभाव बनाने पर केंद्रित है। हमारे टूल ने किसी को भी नौकरी-योग्य रिज्यूमे बनाने में मदद करने की क्षमता के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की है जो आपको रोजगार दिलाएगा।
अब, आप बिना किसी अतिरिक्त सिरदर्द के उच्च गुणवत्ता वाला रिज्यूमे बना सकते हैं| हमारा ऑनलाइन बिल्डर आपको फ़ॉर्मेटिंग की परवाह किए बिना सर्वश्रेष्ठ रिज्यूमे बनाने की अनुमति देता है। अभी, प्रभावी कवर लेटर तक पहुंच प्राप्त करें और एक नए रेज़्यूमे के पूरक के लिए उनका उपयोग करें।हमारे फ्री रेज़्यूमे बिल्डर के साथ, आप सभी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। देश भर के नौकरी चाहने वालों ने कहा है कि फ्री रेज़्यूमे बिल्डर विभिन्न पदों के लिए रेज़्यूमे और कवर लेटर बनाना आसान बनाता है।
आपके पास एक लिंक्डइन प्रोफ़ाइल उपलब्ध हो सकती है, लेकिन आपके CV में सभी विवरणों का उल्लेख होना चाहिए| यह टूल आपको अपने लिंक्डइन प्रोफाइल से अपनी सारी जानकारी को तुरंत निकालने की अनुमति देता है, जिससे आपको इसे फिर से टाइप करने से बचाया जा सकता है। हमारे टूल से रिज्यूमे में कुछ परिवर्तन करें, और आपका रेज़्यूमे मिनटों में तैयार हो जाएगा!
हमारा रिज्यूम बिल्डर दूसरों से बेहतर कैसे है?
Resumod आपको ऐसे टूल देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है जो आपकी नौकरी की खोज को वास्तव में प्रतिस्पर्धी बना देगा और यह सुनिश्चित करेगा कि हायरिंग प्रक्रिया के दौरान आपका CV चमकता रहे।
1. पेशेवर CV टेम्पलेट उपलब्ध हैं
Resumod आपको interview कॉल प्राप्त करने में आपकी सहायता के लिए रेज़्यूमॉड आपको कई रंग संयोजनों में दस सर्वश्रेष्ठ टेम्पलेट प्रदान करता है। बस अपनी जानकारी भरें और जादू होने की प्रतीक्षा करें!
2. विशेषज्ञों से सुझाव उपलब्ध है|
अपने रिज्यूमे को बेहतर बनाने के लिए, हमने 150,000 से अधिक बुलेट पॉइंट और 5000 से अधिक कौशल सुझाव प्रदान किए हैं।
3. लिंक्डइन प्रोफाइल को रिज्यूमे में बदलना
क्या होगा यदि आपके पास बायोडाटा नहीं है? चिंता मत करो। बस अपना लिंक्डइन डाउनलोड करें, पीडीएफ बनाएं और एक नया रिज्यूमे बनाने के लिए इसे हमारे बिल्डर को सबमिट करें। कुछ ही मिनटों में, आप हमारे ऑनलाइन रेज़्यूमे बिल्डर का उपयोग करके एक शानदार, आधुनिक CV बना सकते हैं।
4. टेम्प्लेट जिन्हें एचआर द्वारा अनुमोदित किया गया है
टेम्प्लेट दिखने में आकर्षक हैं और नए जमाने के मानव संसाधन पेशेवरों द्वारा अनुमोदित किए गए हैं। बस पीडीएफ को संपादित करें और इसे सेव करें।
5. बहु-प्रारूप डाउनलोड और वितरित करें
अपना रिज्यूमे पीडीएफ या एमएस वर्ड फॉर्मेट में डाउनलोड करें, या अपने रिज्यूमे का एक स्थायी लिंक प्राप्त करें जिसे आप साझा कर सकते हैं।
Resumod के विषय में
"Resumod" वेबसाइट पर 55,000 उपयोगकर्ता हैं।अब हमारे पास दस से अधिक आकर्षक शैलियाँ हैं, जो उपभोक्ताओं को नौकरी के बाजार में बढ़त देने के साथ-साथ उनके रिज्यूमे का निर्माण करने का एक नया दृष्टिकोण प्रदान करती हैं।
हम 2022 तक प्रति दिन लगभग 100 पंजीकरण और प्रति दिन 300 से अधिक डाउनलोड तक पहुंच रहे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, हम नौकरी चाहने वालों को सर्वश्रेष्ठ करियर बनाने में सहायता करने के लिए अतिरिक्त टूल प्रदान करने के लिए रिज्यूम के प्लेटफॉर्म में स्मार्ट सुविधाओं और प्रगति को भी शामिल कर रहे हैं।
Resumod न केवल नौकरी चाहने वालों को उनके रेज़्यूमे के साथ सहायता करता है बल्कि उन्हें अपने करियर के अगले स्तर पर भी ले जाता है। इसका उद्देश्य नौकरी चाहने वालों को उपयुक्त नौकरी खोजने में सहायता करना है।
Resumod रिज्यूमे मेकर का उपयोग करने के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि नौकरियों की एक विस्तृत श्रृंखला के लिए टेम्पलेट हैं। आपके पास विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक रेज़्यूमे टेम्प्लेट तक पहुंच होगी। आधुनिक और पेशेवर टेम्पलेट आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाए जा सकते हैं।
###
हमारा सर्वश्रेष्ठ नि:शुल्क ऑनलाइन रिज्यूमे बिल्डर विभिन्न प्रकार के टेम्प्लेट प्रदान करता है जिन्हें आपकी प्राथमिकताओं के अनुरूप बनाया जा सकता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: किसान ने सल्फास खाकर की आत्महत्या की कोशिश-साहूकार ने हड़प ली जमीन
दैनिक भास्कर हिंदी: चौंकाने वाली रिपोर्ट : दुनिया में 40 सेकेंड में एक आत्महत्या
दैनिक भास्कर हिंदी: सुसाईड नोट आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का सबूत नहीं, तीन पुलिसकर्मियों को अग्रिम जमानत
दैनिक भास्कर हिंदी: बिजलीघर के कनिष्ठ अभियंता ने छत से कूदकर की खुदकुशी
दैनिक भास्कर हिंदी: सूदखोरों ने धमकाया, तो व्यापारी ने की आत्महत्या -पुलिस कर रही जांच