बॉटनिकल गार्डन का काम तेजी के साथ पूर्ण करें

Mungantiwar said - complete the work of Botanical Garden with speed
बॉटनिकल गार्डन का काम तेजी के साथ पूर्ण करें
मुनगंटीवार बोले बॉटनिकल गार्डन का काम तेजी के साथ पूर्ण करें

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। चंद्रपुर और गड़चिरोली जिले का भौगोलिक क्षेत्र उत्तम निसर्ग वन- जैव विविधता से संपन्न और समृद्ध क्षेत्र है। इस प्रकृति के सौंदर्य को बॉटनिकल गार्डन के कारण नवसंजीवनी मिलने वाली है। इसलिए चंद्रपुर में निर्माण किया जाने वाले इस बॉटनिकल गार्डन का काम तेजी से पूरा करने के निर्देश विधीमंडल लोकलेखा समिति के प्रमुख तथा पूर्व वनमंत्री विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने दिए। विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने चंद्रपुर-बल्लारपुर मार्ग पर स्थित विसापुर गांव के पास स्थापित किए जाने वाले बॉटनिकल गार्डन का निरीक्षण कर उन्होंने इस जगह चल रहे विभिन्न कार्याें की समीक्षा की। जो कार्य निधी के अभाव में लंबित है, उनकी जानकारी अधिकारियों की ओर से प्राप्त की। यह बॉटनिकल गार्डन देश में सबसे अच्छा गार्डन साबित होना चाहिए साथ ही वनस्पति शास्त्र का अभ्यास करने के लिए खुले विश्वविद्यालय साबित होने की दृष्टि से वनविभाग के साथ-साथ लोकनिर्माण कार्य विभाग के अधिकारियों को प्रयास करने की बात विधायक मुनगंटीवार ने इस समय कही। इस परिसर में प्रशासकीय इमारत, वनविभाग का कार्यालय, प्रदर्शन केंद्र, भूमिगत संग्रहालय, प्लॅनेटोरियम, तितली उद्यान, विज्ञान केंद्र, मत्स्यालय, उपहारगृह, विज्ञान व उत्क्रांति पार्क इन सभी इमारतों का निर्माणकार्य अंतिम चरण में है। इस बॉटनिकल गार्डन को पूर्ण करने के लिए और 20 करोड़ रुपए लगेंगे और इसकी मांग संबंधित विभाग से की है। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। इस प्रकल्प के कारण प्रत्यक्ष व नियमित रूप से अनेक लोगों को रोजगार मिलेगा। विद्युत व्यवस्था के लिए सोलार सिस्टम स्थापित करने का नियोजन करें और उनका अंदाजपत्रक तैयार कर तत्काल विभाग के पास भेजने का निर्देश भी विधायक मुनगंटीवार ने दिए। 

साथ ही देश का उत्कृष्ट बॉटनिकल गार्डन तैयार होने की दृष्टी से अधिकारी और ठेकादार के साथ-साथ विभीन्न संस्था द्वारा किए हुए परिश्रम की प्रशंसा भी विधायक मुनगंटीवार ने की। इस समय लोकनिर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता भास्करवार, उपअभियंता मेंढे, शाखा अभियंता अनिरूद्ध विजयकर, विद्युत विभाग के अभियंता येरगुडे, वनपाल नरेश भोवरे, आर्कीटेक्ट राहूल धुलप, ठेकादार जतीन पटेल, अभियंता तौषीक, किशोर पंदिलवार, राहूल टोंगे उपस्थित थे।

Created On :   28 Feb 2022 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story