मुनगंटीवार ने कहा- शिवसेना का साथ निभाने में हुई गलती, महाराष्ट्र भाजपा को भी ज्योतिरादित्य का इंतजार

Mungantiwar said - We had done Mistake in supporting of Shiv Sena
मुनगंटीवार ने कहा- शिवसेना का साथ निभाने में हुई गलती, महाराष्ट्र भाजपा को भी ज्योतिरादित्य का इंतजार
मुनगंटीवार ने कहा- शिवसेना का साथ निभाने में हुई गलती, महाराष्ट्र भाजपा को भी ज्योतिरादित्य का इंतजार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि हमारी तरफ से शिवसेना के साथ गलती हुई लेकिन हमारी गलती का आप इतना बड़ा फायदा न उठाए। एक दिन गलती ठीक होगी और कोई न कोई ज्योतिरादित्य सिंधिया महाराष्ट्र में भी वापस आएगा। बजट पर चर्चा के दौरान मुनगंटीवार ने यह बात कही। शिव भोजन योजना को लेकर झांसा देने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जिसकी वजह से अजित पवार उप मुख्यमंत्री बने उसके भी वादे पूरे नहीं कर रहे हैं। लेकिन सम्मोहन में फंसी शिवसेना इसे समझ नहीं पा रही है।

शिवसेना से 30 साल पुरानी है हमारी दोस्ती 

सत्ता पक्ष की ओर इशारा करते हुए मुनगंटीवार ने कहा कि मुख्यमंत्री से आपकी दोस्ती को 30 महीने भी नहीं हुए हैं लेकिन हमारी दोस्ती 30 साल पुरानी है। दरअसल शिवभोजन योजना को लेकर मुनगंटीवार ने निशाना साधते हुए आरोप लगा रहे थे कि इस योजना के लिए भी बजट में पर्याप्त राशि आवंटित नहीं की गई। अजित पवार मुख्यमंत्री और शिवसेना को धोखा दे रहे हैं। इसी दौरान हसन मुश्रीफ समेत सत्तापक्ष के सदस्यों ने टिप्पणी की कि आपने शिवसेना को धोखा दिया। इस पर मुनगंटीवार ने कहा कि मैं गलती स्वीकार करता हूं। हालांकि इस दौरान विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस सदन में मौजूद नहीं थे। गौरतलब है कि साथ चुनाव लड़ने के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर विवाद हो गया। शिवसेना का आरोप था कि भाजपा ने ढाई साल मुख्यमंत्री पद का वादा करते हुए गठबंधन किया था। दोनों पार्टियों के गठबंधन तोड़ने के बाद शिवसेना ने राकांपा और कांग्रेस के साथ समझौता कर सरकार बना ली।  


 

Created On :   12 March 2020 2:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story