बेचा जा रहा था फफूंद लगा गुड़ - छापामार कार्रवाई, 632 किलो माल जब्त

Municipal corporation staff seized 632 kg of jaggery having fungus
बेचा जा रहा था फफूंद लगा गुड़ - छापामार कार्रवाई, 632 किलो माल जब्त
बेचा जा रहा था फफूंद लगा गुड़ - छापामार कार्रवाई, 632 किलो माल जब्त

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।नगर निगम अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही दुकान से 632 किलो गुड़ जब्त किया। किराना व्यवसायी के गौदाम में रखे गुड़ में ये फफूंद लगा गुड़ रखा हुआ था। गुड़ की जब्ती बनाते हुए निगम अमले ने व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की है।
चल रही थी पॉलीथिन जब्ती की कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर निगम अमला पॉलीथिन की जब्ती बनाने कार्रवाई नगर निगम के वार्ड नं. 35 में कर रहा था। इस दौरान सर्चिंग टीम ने देखा कि यहां के अंशुल किराना दुकान में बड़ी मात्रा में अमानक गुड़ रखा हुआ है। जिसमें फफूंद पड़ चुकी है और जिसके उपयोग से गंभीर बीमारी हो सकती है। सोमवार दोपहर को सर्चिंग के बाद निगम अमले ने इसकी सूचना तुरंत ही नगर निगम कमिश्नर इच्छित गढ़पाले को दी। सूचना के आधार पर कमिश्नर ने कार्रवाई के निर्देश अमले को दिए। टीम ने देर शाम दुकान में दबिश देते हुए गुड़ की जब्ती बनाई। मौके पर ही गणना करने पर 632 क्विंटल गुड़ पाया गया। 
गोदाम में महीनों से पड़ा था खराब गुड़ 
किराना व्यवसायी के गौदाम में महीनों से ये गुड़ पड़ा हुआ था। इनमें से अधिकांश माल व्यापारी द्वारा बेचा भी जा चुका था। निगम टीम ने देखा कि अधिकांश गुड़ की क्वालिटी बहुत घटिया थी। 
पॉलीथिन भी जब्त 
निगम अमले ने सोमवार दोपहर अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए तकरीबन डेढ़ किलो अमानक पॉलीथिन की भी जब्ती बनाई। पॉलीथिन विक्रय के खिलाफ जारी कार्रवाई के दौरान ही निगम अमले को इस खराब गुड़ के रखे होने की सूचना मिली थी। 
ये थे कार्रवाई में शामिल 
निगम अमले द्वारा की कार्रवाई में रामचरण चंद्रवंशी, रामवृक्ष यादव, योगेश लौट, हेमंत गोदरे, योगेश मंडराह, मनीष बहोत, गोविंद चौहान, अतुल तुर्के, अभिषेक ठाकुर मौजूद थे।दोपहर को पॉलीथिन की जब्ती के दौरान नगर निगम अमले ने किया था ट्रेस, देर शाम मारा छापा, फफूंद लगा गुड़ बेच रहा था दुकानदार ।

Created On :   3 Sept 2019 1:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story