- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा को जीपीएस पर भरोसा, सालों बाद...
मनपा को जीपीएस पर भरोसा, सालों बाद भी कर्मचारियों पर नकेल कसने की कोशिश जारी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सफाई व्यवस्था सुधारने के लिए मनपा ने भले ही नया तरीका अपना लिया है, लेकिन करोड़ों रुपए खर्च कर एक्सीलेंस अवार्ड लेने वाली मनपा सालों बाद भी जीपीएस घड़ियों के माध्यम से कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की कोशिश कर रही है। शहर में 8 हजार कर्मचारियों को जीपीएस घड़ी दी गईं, जिससे उनकी उपस्थिति को दर्ज किया जा सके, लेकिन व्यवस्थाएं अब भी सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। इसके बाद अब मनपा ने प्रत्येक प्रभाग में हर माह स्वच्छ व स्मार्ट बीट वाले कर्मचारी को प्रोत्साहन के रूप में एक हजार रुपए व शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया है। प्रोत्साहन पर 5 साल में मनपा को 30 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। यह निर्णय मनपा की स्थायी समिति की सभा में लिया गया।
यह है प्रस्ताव
प्रत्येक प्रभाग में हर माह स्वच्छ व स्मार्ट बीट वाले कर्मचारी को प्रोत्साहन के रूप में एक हजार रुपए व शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया जाएगा।
यह है नियम
स्वच्छ व स्मार्ट बीट वाले कर्मचारी की बीट में नियमित और प्रमाणिक तौर पर सफाई होना जरूरी है। नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से वार्तालाप करने का तरीका शिष्टाचार पद्धति से किया जाए। पूरी बीट में सफाई हो। गीला और सूखा के लिए प्रचार करना होगा। बीट के कर्मचारियों का नाम और नंबर, जमादार का नाम होना जरूरी है। बीट के स्वच्छता गृह, टाॅयलेट और कचरा कंटेनर की जानकारी होना जरूरी है। यदि एक प्रभाग में एक से अधिक बीट उत्कृष्ट है, तो उनका चुनाव सभापति और नगरसेवक की उपस्थिति में किया जाएगा।
एक नजर आंकड़ों पर
मनपा में 38 प्रभाग हैं। प्रत्येक प्रभाग में प्रोत्साहन के रूप में 1 हजार रुपए व शॉल-श्रीफल पर 250 रुपए का खर्च 2 तारीख तक देना होगा। प्रतिमाह 47 हजार 500 रुपए, वार्षिक 5 लाख 70 हजार रुपए और 5 साल में करीब 30 लाख रुपए खर्च आएगा।
लकड़गंज और नेहरूनगर जोन में ज्यादा शिकायत
मनपा के लकड़गंज और नेहरूनगर जोन की सबसे अधिक जीपीएस घड़ी की शिकायतें आई थीं, क्योंकि कई सारे लोगों की घड़ियां खराब हुई थीं। अनुपस्थित रहने वाले लोगों पर कार्रवाई के विषय को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कामले ने बताया कि किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।
Created On :   6 July 2019 4:06 PM IST