- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गोरेवाड़ा के लिए मनपा देगी 25.57...
गोरेवाड़ा के लिए मनपा देगी 25.57 हेक्टेयर जमीन

डिजिटल डेस्क ,नागपुर। वन विभाग के लिए बड़ी राहत वाली खबर है कि मनपा ने गोरेवाड़ा के लिए 25.57 हेक्टेयर जमीन रिंग रोड के पास काटोल नाके के सामने देने के लिए तैयारी की है। इसे मंजूरी भी मिल गई है। पहले इतनी जमीन जंगल के पीछे मिलना तय हुआ था, लेकिन उसमें वन विभाग को काफी दिक्कतें आ रहीं थीं। माना जा रहा है कि अब यहां तेजी से विकास होगा। नागपुर शहर से कुछ ही दूर होने के कारण से ताड़ोबा व पेंच में आनेवाले पर्यटकों के लिए भी यह निर्णय महत्वपूर्ण साबित होगा।
हो रही थीं अनेक दिक्कतें
नागपुर के समीप लगभग 1914 हेक्टेयर में फैला गोरेवाड़ा जंगल दूर-दराज से आनेवालों के लिए आकर्षण का केन्द्र है। यहां 15 किमी की जंगल सफारी पर्यटकों के लिए रखी गई है। वन्यजीवों में तेंदुआ यहां दिख जाते हैं। वर्ष 2007 में यहां 539 हेक्टेयर पर विकास करने की घोषणा हुई थी। पहले यहां 145 हेक्टेयर में इंडियन सफारी बनाने की बात हुई थी, मगर अब अफ्रीकन सफारी बनाई जाएगी। बायोपार्क, बर्ड सफारी का निर्माण भी होनेवाला है। कुल मिलाकर आनेवाले दिनों में गोरेवाड़ा टूरिज्म हब बनकर सामने आएगा। ऐसे में यहां पर्यटकों के रूकने आदि की व्यवस्था को देखते हुए मनपा की ओर से 25 हेक्टेयर जमीन की मांग हुई थी। मनपा ने जंगल के पिछले क्षेत्र में बस्ती के पास मंजूर की थी, लेकिन इस जमीन पर विकास को लेकर वन विभाग को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। सूत्रों के अनुसार, हाल ही में मनपा ने रिंग रोड के पास 25.57 हेक्टेयर जमीन देना तय किया है। इसे मंजूरी भी मिल गई है।
क्या बनेगा यहां
गोरेवाड़ा टूरिज्म हब के रूप में पहचाना जाएगा। पर्यटकों के लिए यहां रहने की बेहतर व्यवस्था हो, इस उद्देश्य से वन विभाग उपरोक्त जमीन को निजी कंपनियों के हाथ देगी। यहां वॉटर पार्क, स्वीमिंग पुल, रेस्त्रां आदि का निर्माण किया जाएगा।
Created On :   28 March 2018 2:41 PM IST