जनसमस्याओं को लेकर नगरसेवक अब नहीं जाना चाहते मनपा

Municipal corporators do not want to go at BMC, reason is that
जनसमस्याओं को लेकर नगरसेवक अब नहीं जाना चाहते मनपा
जनसमस्याओं को लेकर नगरसेवक अब नहीं जाना चाहते मनपा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नगरसेवकों को निधि वितरण में भेदभाव के आरोप कई बार लग चुके हैं और मनपा में पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली भी किसी से छिपी नहीं है। शायद यही वजह है कि नगरसेवकों का भी मनपा से मोह भंग हो गया है। कार्यालय में पदाधिकारी न मिलने के कारण अब वह भी मनपा मुख्यालय जाने के लिए कई बार सोचते हैं। अब स्थिति यह है कि मनपा का सत्तापक्ष किसी की सुनने के लिए तैयार नहीं है और विपक्ष विरोध जताने की मुद्रा में नहीं।  

मनपा के स्थापना दिवस पर महापौर इनोवेशन अवार्ड 2019
यातायात, सीवर, पानी और प्रदूषण व कचरा सहित अन्य कई सारी व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए विद्यार्थियों से सुझाव में इनोवेटिव मॉडल मांगे जाएंगे। ऐसी 26 कैटेगरी हैं जो और बढ़ सकती हैं। इन कैटेगरी में इनोवेटिक उत्कृष्ट मॉडल देने वाले विद्यार्थियों के माॅडल को शहर की समस्याएं सुलझाने के लिए शामिल किया जा सकता है। वहीं श्रेष्ठ इनोवेटिव मॉडल को पुरस्कार दिया जाएगा। महापौर नंदा जिचकार ने बताया कि  हर साल मनपा के स्थापना दिवस 2 मार्च को महापौर इनोवेशन अवार्ड 2019 का आयोजन किया जाएगा। पहले चरण में ‘द हैकथॉन’ होगा और दूसरे चरण में ‘द मेयर इनोवेशन अवार्ड’ का आयोजन किया जाएगा। 16 जनवरी से www.mayorinnovationawards.in पंजीयन कर सकते हैं। अंतिम तारीख 25 जनवरी है।

प्रतियोगिता हेतु 24 जनवरी से मार्गदर्शन किया जाएगा। 31 जनवरी को प्रतिभागियों को मिलने का मौका दिया जाएगा, 1 फरवरी को हैकथॉन होगी और 2 मार्च को महापौर इनोवेशन पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ नगरसेवक सुनील अग्रवाल, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी, उपायुक्त नितीन कापड़नीस, प्रा.प्रशांत कडू उपस्थित थे।

इन विषयों पर मॉडल बनाना है
ग्रीन नागपुर के लिए प्रदूषण कम करने हेतु प्रणाली, पीने के पानी की बर्बादी रोकने, अक्षय ऊर्जा का अधिक उपयोग, यातायात को सरल बनाने की उपाय-योजना, सीवर लाइन की सफाई प्रणाली, जीरो वेस्ट मैनेजमेंट, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, ऊंचे भवन में अग्निशमन के तकनीक, मनपा स्कूलों का स्मार्ट कैंपस, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए प्रभावी चार्जिंग स्टेशन, फ्लाई एश का उपयोग, पौष्टिक अन्न के िलए विशेष जोन का बनाने, साप्ताहिक बाजार के लिए व्यवस्था, मनपा के विभिन्न विभागोें में ई-गवर्नेंस की सुविधा, कचरा संकलन के लिए स्वास्थ्य नियोजन, अग्निशमन विभाग आदि शामिल हैं।

 

Created On :   16 Jan 2019 5:42 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story