पटोले ने अपनाई दोहरी भूमिका, इधर भाजपा की तैयारी शुरू

Municipal elections - Patole adopted a dual role, preparations for BJP also started
पटोले ने अपनाई दोहरी भूमिका, इधर भाजपा की तैयारी शुरू
मनपा चुनाव पटोले ने अपनाई दोहरी भूमिका, इधर भाजपा की तैयारी शुरू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा चुनाव में बहुसदस्यीय प्रभाग पद्धति को लेकर कृष्णा खोपड़े ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कंफ्यूज्ड पार्टी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले दोहरी भूमिका अपनाए हुए हैं और मुख्यमंत्री ठाकरे इस पूरे मामले में मौन साधे हुए हैं। खोपड़े ने कहा कि कांग्रेस ने ही बहुसदस्यीय पद्धति का जमकर विरोध किया था। दिसंबर 2019 में विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन में महाविकास आघाड़ी सरकार ने एक सदस्यीय वार्ड पद्धति का विधेयक मंजूर कराया था। एक सदस्यीय वार्ड को लेकर कई तर्क दिए थे। विधानसभा अध्यक्ष पद पर रहते हुए नाना पटोले ने भी उस विधेयक का समर्थन किया था, लेकिन अब बहुसदस्यीय पद्धति को लेकर जाे बयान आ रहे हैं, उससे लग रहा है कि कांग्रेस कंफ्यूज्ड पार्टी है

इधर भाजपा की तैयारी शुरू

मनपा चुनाव की तैयारी के तहत भाजपा ने शहर में विधानसभा क्षेत्र स्तर पर संगठन कार्य के लिए प्रभारी व समिति की घोषणा की है। भाजपा के शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके की अध्यक्षता में विदर्भ संगठन मंत्री डॉ.उपेंद्र कोठेकर ने पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया। गणेशपेठ स्थित पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में शहर संगठन मंत्री सुनील मित्रा ने नई पदाधिकारियों की जिम्मेदारी की जानकारी दी। पूर्व विप सदस्य अनिल सोले पूर्व नागपुर, विप सदस्य गिरीश व्यास मध्य नागपुर, प्रवीण दटके दक्षिण पश्चिम  नागपुर, संदीप जोशी पश्चिम नागपुर, भोजराज डुंबे दक्षिण नागपुर व संजय भेंडे को उत्तर नागपुर का प्रभारी नियुक्त किया गया है। समितियों में समन्वय की जिम्मेदारी सुनील मित्रा संभालेंगे। गिरीश देशमुख को मतदाता पंजीयन, संदीप जोशी को प्रचार प्रचार व होर्डिंग संबंधी जिम्मेदारी दी गई है। प्रमोद पेंडके कार्यकर्ता प्रशिक्षण, संजय बंगाले मनपा राजनीति संबंधी मामले, रामभाऊ आंबुलकर आघाड़ी समन्वय व बूथ सम्मेलन, नरेंद्र बोरकर युवा मोर्चा व कार्यक्रम बैठक, आशीष वांदिले लोकसभा विस्तारक, मुन्ना यादव राशनिंग आंदोलन, धर्मपाल मेश्राम रमाबाई आवास योजना समन्वय, संजय बालपांडे संजय गांधी निराधार योजना प्रमुख की जिम्मेदारी संभालेंगे। दो दिन में विविध आघाड़ियों के पालकों की घोषणा की जाएगी। बैठक में महापौर दयाशंकर तिवारी, अशाेक मेंढे, कैलाश चुटे, चंदन गोस्वामी, किशोर पलांदूरकर, किशोर वानखेडे, रमेश चोपडे, भोजरात डुंबे, राजेश हाथीबेड उपस्थित थे। 

 

Created On :   26 Sept 2021 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story