- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा के टैक्स माॅनिटरिंग एप सिस्टम...
मनपा के टैक्स माॅनिटरिंग एप सिस्टम पर राज्य में होगा अमल
डिजिटल डेस्क, नागपुर. महाराष्ट्र के नगर विकास विभाग की प्रधान सचिव सोनिया सेठी ने शहर की विविध योजनाओं का जायजा लिया।महानगरपालिका के टैक्स मॉनिटरिंग एप सिस्टम की जानकारी लेकर उसे राज्य की अन्य महानगरपालिका व नगरपालिका क्षेत्र में अमल करने का मानस व्यक्त किया। मनपा के छत्रपति शिवाजी महाराज सभागृह में बुलाई जायजा बैठक में मनपा की ओर से अमल किए जा रहे अमृत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहर सौंदर्यीकरण, आजादी का अमृत महोत्सव आदि योजनाओं के अमल की स्थिति जानकर प्रगति का जायजा लिया। नागपुर स्मार्ट सिटी व नागपुर सुधार प्रन्यास के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली। सेवा पखवाड़ा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर दरमियान प्रभावी ढंग से अमल करने के उन्होंने निर्देश दिए।
आय के स्रोत खाेजने के निर्देश : सेठी ने मनपा के आय के स्रोत खोजने के निर्देश दिए। आम नागरिकों को मूलभूत सेवा आसानी से उपलब्ध कराने डिजिटल सेवा बढ़ाने की सलाह दी। शहर के सौंदर्यीकरण के लिए विशेषज्ञों की राय लेकर शहर की ऐतिहासिक विरासत व संस्कृति का जतन करने के साथ ही सौंदर्यीकरण का विस्तृत प्रारूप तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में मनपा आयुक्त तथा प्रशासक राधाकृष्णन बी., जिलाधिकारी डॉ. विपीन इटनकर, नासुप्र सभापति मनोज कुमार सूर्यवंशी, स्मार्ट सिटी के सीईटो चिन्मय गोतमारे, मनपा अतिरिक्त आयुक्त दीपक कुमार मीना, अकोला मनपा आयुक्त कविता द्विवेदी, अमरावती मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर, चंद्रपुर मनपा आयुक्त राजेश माेहिते, नगर िवकास विभाग उपसचिव विद्या हम्पय्या, श्रीकांत अंडगे, अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी आदि उपस्थित थे।
Created On :   14 Sept 2022 6:50 PM IST