- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मनपा ने जड़ा ताला, ठेकेदारों से होगी...
मनपा ने जड़ा ताला, ठेकेदारों से होगी रेडीरेकनर दर से वसूली
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा की नई इमारत के कमरे पर कब्जे के मामले में लोककर्म विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को कमरे के दरवाजे पर इमारत देखभाल और दुरुस्ती विभाग के कनिष्ठ अभियंता मिलिंद गव्हार्ले ने ताला लगाया है। इस मामले में विभाग की कार्यकारी अभियंता सोनाली चव्हाण ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं, विधि विभाग से किराया वसूली को लेकर सलाह भी मांगी गई है। दोनों ठेकेदारों के कामों को लेकर भी आंतरिक जांच करने की कार्रवाई की जा रही है।
इमारत दुरुस्ती के नाम पर किया कब्जा
जानकारी के अनुसार मनपा में इमारत दुरुस्ती के नाम पर ठेकेदार अमोल बिंड और एस. पी. सूर्यवंशी ने नई इमारत के कमरे पर कब्जा कर रखा है। सितंबर 2016 से दोनों ठेकेदार भाइयों ने इस कमरे में मनपा की अलमारी, कुर्सी सहित कई सामग्री को भी कब्जे में रखा है। कमरे में रात भर कैंटीन की सामग्री रखने के लिए कृष्णा हटवार को 5,000 रुपए किराये पर दिया है। इस कमरे की एक चाबी भी ठेकेदार अमोल बिंड ने चाय वाले को दे रखी है। कमरे में रखे फर्नीचर, कुर्सी और अलमारी सहित सामग्री को दोनों ठेकेदारों ने अपने घर में भी पहुंचा दिया है। हैरानी यह है कि मनपा के लोककर्म विभाग को दोनों ठेकेदारों के कारनामों की जानकारी नहीं थी। डीबी स्टार में खबर के प्रकाशित होने पर लोककर्म विभाग ने कार्रवाई आरंभ कर दी है।
मनपा प्रशासन की लापरवाही के चलते पुरानी प्रशासकीय इमारत में भी 4 कमरों को कब्जे में लिया गया था। इन कमरों को भी अमोल बिंड और एस. पी. सूर्यवंशी ने निजी इस्तेमाल के लिए आरंभ कर दिया था। इन कमरों में चोरी छिपे पेट्रोल सहित अन्य पदार्थों को रखा जाता था। दो साल पहले लोककर्म विभाग को जानकारी मिलने पर दोनों ठेकेदारों के कमरों को कार्यकारी अभियंता सोनाली चव्हाण ने खाली कराया था। इन कमरों को खाली करने के बाद दोनों ठेकेदार ने नई इमारत के कमरे से अपना निजी व्यवसाय भी आरंभ किया था। इस कमरे में पेट्रोल और आइल के ड्रम भी रखे हुए थे। इन सामग्री को डामर में मिलावट के लिए अमोल बिंड के निजी पेट्रोल पंप से लाया जाता था।
होगी वसूली
सोनाली चव्हाण, कार्यकारी अभियंता, लोककर्म विभाग, मनपा के मुताबिक नई इमारत में कमरे को कब्जे में लेकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। इतना ही नहीं, कमरे को ताला भी लगा दिया गया है। कमरे में मौजूद सामग्री की भी जांच की जाएगी। इसके साथ ही ठेकेदार अमोल बिंड और एस पी सुर्यवंशी से रेडीरेकनर दर से किराया वसूली के लिए भी प्रस्ताव बनाया जा रहा है। दोनों ठेकेदारों के कामों की भी जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   20 Jan 2022 6:08 PM IST