खुदाई के वक्त मुरम धंसकी, चपेट में आए ट्रैक्टर चालक की मौत

Muram collapsed during excavation, tractor driver dies
खुदाई के वक्त मुरम धंसकी, चपेट में आए ट्रैक्टर चालक की मौत
- वेकोलि की बन्द ओसीएम के समीप हुआ हादसा खुदाई के वक्त मुरम धंसकी, चपेट में आए ट्रैक्टर चालक की मौत

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। गुढ़ी अम्बाड़ा स्थित वेकोलि की बंद ओसीएम के समीप मुरम की खुदाई करते वक्त शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। खुदाई के दौरान मुरम धंसकने से चपेट में आए ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला। रविवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
चौकी प्रभारी शरद मालवी ने बताया कि अंबाडा सब एरिया में वेकोलि की बन्द ओसीएम के आसपास ही नर्सरी लगाई गई है। यहां शनिवार शाम ट्रैक्टर चालक कर्मवीर कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय मंगल यादव और सहायक मुरम की खुदाई कर रहे थे। इस दौरान अचानक मुरम धंसक गई। ट्रैक्टर चालक मंगल यादव मुरम में दब गया था। जिससे उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
चार घंटे मुरम में दबा रहा शव-
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम लगभग छह बजे मंगल यादव हादसे का शिकार हुआ था। रात लगभग दस बजे पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तब कहीं मुरम खुदाई कर शव बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू हो पाई। स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर शव बाहर निकाला जा सका।

Created On :   13 March 2022 11:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story