हत्या: खाना न देने पर नाराज पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट

Murder: Angry husband put wife to death for not giving food
हत्या: खाना न देने पर नाराज पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
हर्रई के ग्राम खला की घटना, आरोपी पति गिरफ्तार हत्या: खाना न देने पर नाराज पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट



डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। हर्रई थाना क्षेत्र के खला में खाना देने से इनकार करने पर नाराज पति ने पत्नी पर लाठी से हमला कर दिया। इस मारपीट में महिला के पेट में गंभीर चोट आई थी। परिजनों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे नरसिंहपुर और जबलपुर ले गए। इलाज के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
टीआई विष्णुप्रसाद मिश्रा ने बताया कि बीती 21 अगस्त की रात खला निवासी 40 वर्षीय बलीराम पिता मंगल कवरेती ने पत्नी 38 वर्षीय कलियाबाई से खाना मांगा। कलियाबाई ने खाना देने से इनकार किया। इस बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के दौरान बलीराम ने पत्नी कलियाबाई पर लाठी से हमला कर दिया। मारपीट मेें कलियाबाई के पेट मेंं गंभीर चोट आई थी। परिजनों ने घायल कलियाबाई को प्राथमिक इलाज के बाद नरसिंहपुर अस्पताल ले गए। यहां से उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर मंगलवार को परिजनों ने उसे वापस गांव ला लिया था। यहां देर रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी बलिराम के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
खेत में बने मचान से आरोपी को दबोचा-
टीआई विष्णुप्रसाद मिश्रा ने बताया कि पत्नी की मौत के बाद बलीराम फरार हो गया था। देर रात तक चली सर्चिंग के दौरान आरोपी खेत में बने मचान में छिपा मिला। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में एएसआई रमन सिंह पंद्रे, संदीप ङ्क्षसह राजपूत, आरक्षक सतीश भलावी, नितेश ङ्क्षसह शामिल है।
पूर्व में भी हत्या का मामला दर्ज-
पत्नी की हत्या के आरोपी बलीराम वर्ष 2006 में अपने एक रिश्तेदार की हत्या के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। बलीराम उस प्रकरण में सजा काट चुका है। इसके अलावा पिछले साल उसके खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ था।

Created On :   25 Aug 2021 9:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story