कब्रिस्तान में युवती का संदिग्ध स्थिति में शव मिला

Murder! - dead body of girl found in suspicious condition in cemetery
कब्रिस्तान में युवती का संदिग्ध स्थिति में शव मिला
हत्या की आशंका कब्रिस्तान में युवती का संदिग्ध स्थिति में शव मिला

डिजिटल डेस्क, भंडारा। स्थानीय पालांदुर-अड्याल मार्ग पर स्थित कब्रिस्थान परिसर में सोमवार को दोपहर 3 बजे के दौरान एक युवती की संदिग्ध स्थिति में लाश मिलने से परिसर में खलबली मची है। मृत युवती की पहचान मरेगांव निवासी शिल्पा तेजराम फुल्लुके(19) के तौर पर की गई है। जो पालांदुर के संताजी महाविद्यालय में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पालांदुर पुलिस की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर परिसर का मुआयना किया। जांच दौरान पुलिस को घटनास्थल के पास खून से सना चाकू बरामद हुआ है। जिससे प्राथमिक जांच में युवती की हत्या होने की आशंका जतायी जा रही हंै। घटना की गंभीरता को देखते हुए साकोली के उपविभागीय पुलिस अधिकारी रवींद्र वायकर ने घटनास्थल पर भेंट दी है। बताया जाता है कि सोमवार को युवती को अर्जुनी(मोर.)तहसील के लड़के वाले देखने को आने वाले थे। ऐसे में दोपहर में पालांदुर-अड्याल मार्ग पर स्थित कब्रिस्थान परिसर के सुनसान जगह पर उसकी लाश मिलने से अलग-अलग चर्चाएं है। इस घटना को लेकर पुलिस ने अलग-अलग दिशा से जांच शुरू की हंै। इस संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को उसे लड़के वाले देखने के लिए आने से वह घरेलू सामग्री लाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन वापिस नहीं लौटी। दौरान पालांदुर-अड्याल मार्ग पर शिल्पा का संदिग्ध स्थिति में शव मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया तथा शव को पाेस्टमार्टम के लिए लाखनी के ग्रामीण अस्पताल में भेजा गया। खबर लिखे जाने तक अपर पुलिस अधीक्षक अनिकेत भारती भी घटनास्थल पर पहंुचने के लिए रवाना हुए थे। इस मामले की जांच पुलिस नायक केवट कर रहे हैं।

Created On :   30 Nov 2021 7:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story