- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- जमीन विवाद के चलते चचेरे भाईयों ने...
जमीन विवाद के चलते चचेरे भाईयों ने की भाई की हत्या

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/सौंसर। मोहगांव के सिंगपुर में दो दिन पूर्व किसान रामचंद्र नाडेकर की हुई हत्या के मामले में 72 घंटे में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपी रविंद्र पिता यशवंत नाडेकर 27 व युवराज 19 वर्ष सगे भाई हैं। इनका मृतक के साथ चचेरे भाई का रिश्ता है, हत्या जमीन के बंटवारे को लेकर की गई।
मृतक के परिवार से पूछताछ में जमीन विवाद की बात सामने आने पर पुलिस ने संदेह के आधार पर रविंद्र व युवराज को रविवार को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने चचेरे भाई की हत्या करना कबूल किया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि मृतक रामचंद्र के पास खानदानी ढाई एकड़ जमीन थी, जिसमें उनका भी हक था। रामचंद्र उक्त जमीन पर कब्जा किए हुए था। दबंग होने से वह डराया धमकाया करता था। इसी विवाद पर दोनो पक्षों के बीच दो वर्ष पूर्व विवाद हुआ, जिसमें न्यायालय से आपसी समझौता हो गया था। जमीन का बटवारा नहीं मिलने व रामचंद्र की दंबगई से परेशान होकर हत्या करना कबूल किया। मोहगांव थाना प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया कि दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
ऐसे हुआ खुलासा
जांच के दौरान साइबर सेल की मदद ली गई। घटना के दिन शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक मृतक व आरोपियों की लोकेशन हत्या वाले स्थान पर मौजूद होना मिली। इसी आधार पर आरोपियों को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरु की गई। एक ने पकड़ा, दूसरे ने कुल्हाड़ी मारी
घटना के दिन शाम को 6.30 बजे मृतक व आरोपियों के बीच हुए विवाद में युवराज ने मृतक किसान को पकड़कर रखा और रविंद्र ने कुल्हाड़ी से मृतक के सिर पर वार किया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने नाले में गड्ढा कर मृतक को दफनाया। इस दौरान मृतक का हाथ गड्ढे से बाहर रह गया था। इसी आधार पर आरोपियों को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरु की गई।
Created On :   26 Feb 2018 2:41 PM IST