दिनदहाड़े हत्या: आक्रोशित भाइयों ने धारदार हथियारों से गोदकर वकील का उतारा मौत के घाट

आरोपियों से बचने पेट्रोल पंप के केबिन में छिप गया था वकील, न्यूटन में पुलिस ने बेरीकेटिंग कर आरोपियों को दबोचा दिनदहाड़े हत्या: आक्रोशित भाइयों ने धारदार हथियारों से गोदकर वकील का उतारा मौत के घाट

डिजिटल डेस्क परासिया/छिंदवाड़ा। कोयलाचंल में दिनदहाड़े एक वकील की निर्मम हत्या से सनसनी फैल गई। सोमवार दोपहर लगभग 1 बजकर 40 मिनट में परासिया सिविल कोर्ट और तहसील कार्यालय से महज तीन सौ मीटर दूर पेट्रोल पंप के केबिन में दो सगे भाइयों में वकील पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। वारदात के बाद भाग रहे आरोपियों को पुलिस टीम ने न्यूटन चौकी के समीप गिरफ्तार कर लिया है।
परासिया डीएसपी अनिल शुक्ल ने बताया कि मंगली बाजार निवासी 25 वर्षीय रितेश चौरिया सोमवार दोपहर को तहसील कार्यालय के समीप एक कम्प्यूटर शॉप पर एक सीनियर वकील के साथ कोई काम करवा रहा था। इस दौरान चौपहिया वाहन से उतरे दो युवकों ने उस पर हमले का प्रयास किया। रितेश आरोपियों से बचने का प्रयास करते हुए भागकर पेट्रोल पंप के केबिन में जाकर छिप गया। तलवार लहराते हुए आरोपी पेट्रोल पंप के केबिन में घुसे और रितेश पर हमला कर दिया। हत्या कर आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने चांदामेटा के जाटाछापर रमपुरी निवासी सौरभ चौरसिया और अमन चौरसिया को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
बेरीकेटिंग लगाकर रोका वाहन, आरोपी गिरफ्तार-
पुलिस ने बताया कि वकील की हत्या कर फरार आरोपी कार से तामिया की ओर भाग रहे थे। पुलिस ने न्यूटन चौकी के समीप बेरीकेटिंग लगाकर वाहन रुकवाया और भागने का प्रयास कर रहे दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली।
हमलावरों की बहन से रितेश के प्रेम संबंध थे-
पुलिस ने बताया कि मृत वकील रितेश चौरिया का दोनों हमलावरों की 23 वर्षीय बहन से विगत चार माह से प्रेम संबंध थे। रविवार को युवती अचानक घर से गायब हो गई थी। परिजनों ने चांदामेटा थाने में संदेह के आधार पर रितेश चौरिया की शिकायत की थी। जिसके आधार पर पुलिस ने रितेश के घर तलाशी ली, युवती उसके घर बरामद भी हुई। मामला एसडीएम न्यायालय पहुंचा। एसडीएम न्यायालय में सुनवाई के दौरान युवती ने अपने घर जाने से इनकार कर दिया था। एसडीएम ने युवती को नारी निकेतन केन्द्र सौंसर भेज दिया था। वहीं बयान के बाद रितेश को घर भेज दिया गया था। इसी को लेकर युवती के भाइयों में वकील को लेकर आक्रोश था।
अधिवक्ता संघ अध्यक्ष को मिली धमकी, हुई शिकायत-
मृतक के बड़े भाई मुकेश चौरिया ने फोन पर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्याम साहू को धमकी दी। अधिवक्ता संघ अन्य पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचे। श्याम साहू ने पुलिस से शिकायत में बताया कि मृतक वकील के भाई मुकेश चौरिया ने फोन पर उन्हें हत्या के षडय़ंत्र में शामिल होने का आरोप लगाते हुए जान से मारने की धमकी दी है। संघ अध्यक्ष ने शिकायत के साथ मोबाइल रिकार्डिंग भी पुलिस को सौंपी है।

Created On :   20 Dec 2021 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story