हत्या: घर से गुटखा लेने निकले युवक के सीने में घोंपा चाकू

Murder: Knife stabbed in the chest of a young man who came out of the house to take gutkha
हत्या: घर से गुटखा लेने निकले युवक के सीने में घोंपा चाकू
- खुनाझिरकला में सडक़ किनारे मिला युवक का शव, पुलिस ने संदिग्धों को किया राउंडअप हत्या: घर से गुटखा लेने निकले युवक के सीने में घोंपा चाकू


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। मां से सौ रुपए लेकर गुटखा लेने निकले एक युवक का शव बैतूल रोड स्थित खुनाझिरकला के समीप सडक़ किनारे मिला है। यहां से गुजरने वाले लोगों ने शुक्रवार रात लगभग 12 बजे 108 पर कॉल किया था। एम्बुलेंस स्टाफ ने मृतक के संबंध में 100 डायल को सूचना दी। मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो मामला हत्या का निकला। युवक के सीने पर चाकू से वार कर हत्या की गई थी। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को राउंडअप किया है,  जिनसे पूछताछ जारी हैं।
पुलिस ने बताया कि इमलीखेड़ा निवासी 32 वर्षीय दिनेश पिता लख्खू विश्वकर्मा शुक्रवार रात मां से सौ रुपए लेकर गुटखा लेने निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। देर रात दिनेश खुनाझिरकला के समीप सडक़ पर मृत अवस्था में मिला। दिनेश के सीने पर चाकू से हमला किया गया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
शराब पीने के दौरान विवाद-
पुलिस सूत्रों की माने तो खुनाझिरकला में शराब पीने के दौरान मृतक का चंदनगांव व खूनाझिर के युवकों से विवाद हुआ था। विवाद में आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। संदेहियों को पुलिस ने राउंडअप किया है।
सडक़ किनारे मिली मृतक की बाइक-
घर से बाइक पर निकले दिनेश की बाइक भी घटना स्थल के समीप खड़ी मिली है। पुलिस जांच कर रही है कि घर से निकलने के बाद दिनेश किसके साथ खुनाझिरकला गया था।

 

Created On :   11 Jun 2022 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story