हत्या: पुलिया से उल्टा लटकाकर तोड़ी थी गर्दन, पीएम रिपोर्ट से खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Murder: Neck was broken by hanging upside down from culvert, revealed from PM report, accused arrested
हत्या: पुलिया से उल्टा लटकाकर तोड़ी थी गर्दन, पीएम रिपोर्ट से खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
हत्या: पुलिया से उल्टा लटकाकर तोड़ी थी गर्दन, पीएम रिपोर्ट से खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क चौरई/छिंदवाड़ा। चौरई के ग्राम राजलवाड़ी से लगी पुलिया में 28 जनवरी को एक युवक का शव मिला था। मृतक की शिनाख्त खूटपिपरिया निवासी 30 वर्षीय सुबोध पिता दयाराम मसराम के रूप में हुई थी। प्राथमिक जांच में शराब के नशे में पुलिया से गिरने से युवक की मौत हुई है। पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि गर्दन मुडऩे की वजह से युवक की मौत हुई है। संदेह के आधार पर एक संदिग्ध को पकड़ा गया। पूछताछ में सामने आया कि विवाद के दौरान उसने सुबोध को पुलिया में उल्टा लटका दिया था। गर्दन मुडऩे से उसकी मौत हो गई।  
टीआई शशि विश्वकर्मा ने बताया कि हत्याकांड के संबंध में राजलवाड़ी निवासी 40 वर्षीय रघुवीर पिता रेखनलाल पराते से पूछताछ में सामने आया कि 27 जनवरी की रात सुबोध मसराम के साथ उसने शराब पी थी। नशे में सुबोध उसके (रघुवीर) घर जाकर सोने की जिद करने लगा। रघुवीर के मना करने पर भी दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद में रघुवीर ने सुबोध के दोनों पैर पकड़कर पुलिया से नीचे लटका दिया। काफी देर तक लटकने और गर्दन मुडऩे से सुबोध की मौत हो गई। पुलिस ने रघुवीर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है।
हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम-
अंधे हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम में टीआई शशि विश्वकर्मा, एएसआई राजकुमार बरमैया, आरक्षक राजेन्द्र बघेल, शिवराम उईके, विजय जाट शामिल है।

Created On :   3 Feb 2021 10:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story