- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- ढाई माह से लापता युवक की हत्या,...
ढाई माह से लापता युवक की हत्या, जंगल में दफनाया शव

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/तामिया। तामिया के कुआंबादला और मुगलिया के बीच जंगल में दफन शव मिलने का मामला सामने आया। शव 55 वर्षीय बैसाखू का बताया जा रहा है। बता दें कि 23 सितंबर को कुआंबादला राशन लेने घर से निकला बैसाखू लापता था। उसी शाम को वापस गांव लौटने मृतक जिस ट्रैक्टर में सवार हुआ था, उस ट्रैक्टर चालक और दो अन्य ग्रामीणों को पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उनके ट्रैक्टर में सवार बैसाखू घटना वाली शाम ट्रैक्टर से गिर गया था।
इस हादसे में अचेत बैसाखू को उन्होंने मृत समझकर जमीन में दफना दिया था। तीनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि उन्होंने बैसाखू के कपड़े उतारकर दफनाया था, ताकि उसकी पहचान न हो सके। पुलिस ने इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 201,34 के तहत मामला कायम किया है। गौरतलब है कि शनिवार को किसी राहगीर ने मुगलिया और कुंआ बादला के बीच जंगल में एक शव का कुछ हिस्सा जमीन से बाहर निकला हुआ देखा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव बरामद किया है। तीन दिन से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही पुलिस को बुधवार को सफलता मिली जब मृतक के परिजनों ने उसकी पहचान बैसाखू के रूप में की।
गांव लौटने तिराहे से बैठा था ट्रैक्टर में
शव की शिनाख्त के बाद जांच में सामने आया कि २३ सितंबर की शाम कुआंबादला तिराहे पर गांव लौटने गाड़ी के इंतजार में बैसाखू पिता झाडू भारती पंचर की दुकान में बैठा था। इस दौरान ट्रैक्टर चालक पप्पू वहां पहुंचा। ट्रैक्टर में दो अन्य लोग फूलभान और संतलाल सवार थे। इसी गाड़ी में बैसाखू भी सवार हो गया था। तीनों को पुलिस ने अभिरक्षा में रखा है।
Created On :   13 Dec 2017 11:50 PM IST