शिवसेना के पूर्व नगरसेवक की हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना के पूर्व नगरसेवक अशोक सावंत (62) की रविवार देर रात धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस खबर लिखे जाने तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी जबकि तीन और की तलाश जारी है। सावंत कांदिवली के समतानगर से दो बार शिवसेना नगरसेवक रह चुके हैं जबकि एक बार यहां से उनकी बेटी नगरसेवक चुनी गई थी। सावंत पर रात 11 बजे के करीब उस वक्त हमला किया गया जब वे अपने एक दोस्त से मिलकर वापस लौट रहे थे।
200 मीटर की दूरी से हमला
समता नगर के सुर नाम की जिस इमारत में सावंत रहते हैं, उससे करीब 200 मीटर की दूरी पर ही उन पर हमला किया गया। हमलावर पहले से ही वहां मौजूद थे और जैसे ही मोटरसाइकल पर सवार सावंत पहुंचे, उन्हें रोककर उन पर चापर से कई वार दिए गए। सावंत को इलाज के लिए नजदीकी साईं अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस मामले में गिरफ्तार किए गए एक शख्स का नाम सुहैल देडिया है। शुरूआती छानबीन के मुताबिक सुहैल ने सुपारी लेकर सावंत पर हमला किया है। गिरफ्तार दूसरा आरोपी उस ऑटोरिक्शा का ड्राइवर है जिसमें बैठकर आरोपी हमला करने पहुंचे थे। पुलिस ने हमले में इस्तेमाल हुई ऑटोरिक्शा भी जब्त कर ली है।
CCTV कैमरे की छानबीन
पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरे की छानबीन की है जिसमें आरोपी नजर आए हैं। आरोपियों में एक की पहचान जगदीश पवार उर्फ जग्गा के रुप में हुई है। जग्गा के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अब तक की छानबीन में जो सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं उससे इस आशंका को बल मिल रहा है कि सावंत की हत्या व्यवसायिक रंजिश के चलते हुई है। डीसीपी दीपक देवराज ने दो संदिग्धों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के बेहद करीब है।
Created On :   8 Jan 2018 11:37 PM IST