जादूटोना के संदेह में अधेड़ की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Murder of middle-aged on suspicion of Jadutona, accused arrested
जादूटोना के संदेह में अधेड़ की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
जादूटोना के संदेह में अधेड़ की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। बिछुआ के टेकापार में जादूटोना की आशंका में एक अधेड़ की बेरहमी से गला रेंतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने अंधे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को संदेह था कि मृतक ने जादूटोना कर उसकी बेटी की मानसिक स्थिति खराब कर दी है। इसके बाद उसने हत्या का षडय़ंत्र रचा और अधेड़ की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि टेकापार निवासी 50 वर्षीय मलाल पिता बुद्धू सीलू बुधवार को घर से बस्ती जाने निकला था। गुरुवार सुबह उसका शव स्टाप डेम के समीप मिला था। अज्ञात आरोपी ने मलाल सीलू का गला रेंतकर हत्या की थी। पुलिस ने संदेह के आधार पर टेकापार के बबलू बन से पूछताछ की। पूछताछ में बबलू बन ने बताया कि उसकी बेटी की मानसिक स्थिति खराब है। उसे आशंका थी कि मलाल सीलू ने जादूटोना कर उसकी लड़की को मानसिक बीमार कर दिया। इस बात पर बुधवार को दोनों के बीच विवाद हुआ था। बबलू ने गुस्से में धारदार चाकू से हमला कर मलाल की गर्दन रेंत दी। पुलिस ने बबलू बन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल द्वारा मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है।
 

Created On :   11 April 2020 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story