जादू-टोने के शक में बुजुर्ग की हत्या - मामला दबाने कुएं में फेंका था शव

Murder of old man on suspicion of witchcraft - dead body was thrown in the well to suppress the case
जादू-टोने के शक में बुजुर्ग की हत्या - मामला दबाने कुएं में फेंका था शव
जादू-टोने के शक में बुजुर्ग की हत्या - मामला दबाने कुएं में फेंका था शव

 बिछुआ पुलिस ने अंधे हत्याकांड का 24 घंटे में किया खुलासा
आरोपी ने गमछे से गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।
बिछुआ पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम मोहपानी गोंदी में की गई एक बुजुर्ग की हत्या का खुलासा महज 24 घंटे की तफ्तीश के बाद किया है। पुलिस के अनुसार गांव के ही एक आरोपी ने जादू-टोने का संदेह होने पर बुजुर्ग की हत्या गमछे से गला घोंटकर की है। 6 मार्च को बिछुआ पुलिस को सूचना मिली की मोहपानी गोंदी का एक बुजुर्ग पन्नालाल धुर्वे का शव गांव के ही एक  खेत के कुंए में पाया गया। सूचना पर थाना प्रभारी रमजू उईके ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर तफ्तीश की। शव की जांच के दौरान उसके शरीर पर बाहरी कोई चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस ने मौके पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की। पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के मार्गदर्शन में पुलिस को जांच के दौरान पता चला की बुजुर्ग की मौत सामान्य नहीं है बल्कि उसकी हत्या गला घोंटकर की गई है। यह तथ्य सामने आते ही बिछुआ पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर गांव के ही एक संदेही रामप्रसाद पिता इशना धुर्वे उम्र 50 वर्ष निवासी मोहपानी गोंदी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपी ने जादू-टोने के शक में हत्या करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302,201 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कुछ दिनों से घर में सभी हो रहे थे बीमार
पुलिस टीम ने जब आरोपी को हिरासत में लिया तो आरोपी ने कड़ी पूछताछ के बाद बताया कि पिछले कई दिनों से उसके घर में कोई न कोई परेशानी आ रही है। एक के बाद एक परिवार के सदस्य बीमार पड़ रहे हैं। उसे शक था कि मृतक ही जादू-टोना कर रहा है। इसलिए 5 मार्च की रात जब मृतक रखवाली के लिए खेत जा रहा था तभी उसके घर के सामने उसका विवाद हुआ और आरोपी ने गमछे से गला घोंटकर बुजुर्ग पन्नालाल की हत्या कर दी और मामला दबाने के लिए शव को खेत के कुएं में फेंक दिया।

Created On :   9 March 2021 6:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story