बदमाश की लाठी से पीटकर हत्या या हादसा, पीएम से होगा खुलासा - मांडवा बस्ती में लोगों ने मारपीट भी की थी

Murder or accident by beating a crook with sticks, people also attacked in Mandwa township
बदमाश की लाठी से पीटकर हत्या या हादसा, पीएम से होगा खुलासा - मांडवा बस्ती में लोगों ने मारपीट भी की थी
बदमाश की लाठी से पीटकर हत्या या हादसा, पीएम से होगा खुलासा - मांडवा बस्ती में लोगों ने मारपीट भी की थी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । गोरखपुर थाना क्षेत्र की मांडवा बस्ती में  एक निगरानीशुदा निक्की उर्फ नीलेश चतरे जो कि नाली में बेहोशी की हालत में मिला था उसकी मेडिकल अस्पताल में इलाज के दौरान  मौत हो गई। निक्की को सिर में चोट आई  थी। इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि उसकी हत्या की गई है। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना था कि निक्की घर के सामने बम फोड़कर आतंक मचा रहा था और पुलिस को आता देखकर भागा तो नाली में गिरकर घायल हो गया।  पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद जाँच शुरू कर दी है।  इस मामले में पुलिस को क्षेत्रीय लोगों ने बताया है कि गुरुवार की रात बदमाश निक्की क्षेत्र में आतंक मचा रहा था और उसने बम भी फोड़ा था। उसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस मांडवा बस्ती पहुँची तो निक्की भाग निकाला और बाद में उसे घायल स्थिति में नाली में पाया गया। उसे तत्काल ही इलाज के लिए मेडिकल भिजवाया गया। कुछ लोगों ने यह जानकारी भी दी है कि निक्की की पिटाई की गई क्योंकि वह उत्पात मचा रहा था। उस दौरान भीड़ जमा हो गई थी और लोगों ने उसकी पिटाई की थी, वह बचने के लिए भागा था और नाली में गिर गया। 
लाठियों से पीटा था 
इधर पुलिस का कहना है कि निक्की की मौत के पहले क्या हुआ था उसकी जानकारी ली जा रही है। अभी यह मामला बयानों तक ही सीमित है और जैसे ही पुख्ता प्रमाण मिलेंगे उसके अनुसार ही कार्रवाई की जायेगी। मृतक की कुछ  लोगों से आपसी रंजिश की बात भी कही जा रही है। उन्हीं लोगों ने उसे खदेड़ा था और लाठियों से पीटा भी था। उसी दौरान वह भागा था और उसे सिर में कनपटी के पास चोट भी लगी थी। 
इनका कहना है
निक्की जिला बदर का आरोपी भी था और उसके खिलाफ लूट, अवैध वसूली एवं आम्र्स एक्ट आदि के मामले दर्ज हैं। उसकी निगरानी भी की जा रही थी। वह तीन दिनों से मांडवा बस्ती में बम फोड़ रहा था।
सारिका पांडे, टीआई गोरखपुर 


 

Created On :   8 Aug 2020 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story