- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- हत्या: चाकू से गोदकर युवक को उतारा...
हत्या: चाकू से गोदकर युवक को उतारा मौत के घाट

छिंदवाड़ा। देहात थाना क्षेत्र के रोहनाकला में शनिवार को चाकू से गोदकर एक युवक की हत्या की वारदात सामने आई। इस सनसनीखेज अपराध से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। रुपयों के लेनदेन के चलते हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि रोहनाकला निवासी 37 वर्षीय मुकेश पिता रामचरण साहू पर शनिवार को गांव के ही अंकित डेहरिया ने चाकू से हमला कर दिया। शरीर पर गहरे घाव लगने से मुकेश की मौत हो गई। जांच में सामने आया कि मुकेश ने आरोपी की मां को लगभग एक लाख रुपए उधार दिए थे। रुपए वापस मांगने पर मुकेश और अंकित के बीच विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी। शनिवार को मुकेश रुपए मांगने आरोपी के घर गया था। इसी दौरान अंकित ने मुकेश पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थाना प्रभारी महेन्द्र भगत, एसआई प्रिंसी साहू, प्रधान आरक्षक शिवकरण पांडे, आरक्षक जीवन रघुवंशी, लीलाधर कुसमरिया शामिल है।
पेट में फंसकर टूट गया चाकू, पीएम में निकाला-
सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा ने बताया कि रुपए के लेनदेन के अलावा मां और मुकेश के बीच होने वाली बातचीत से अंकित नाराज था। शनिवार को आरोपी ने मुकेश की आंख और पेट में चाकू से हमला किया। हमले में चाकू का कुछ हिस्सा टूटकर मुकेश के पेट में फंस गया था। पीएम के दौरान मुकेश के पेट में फंसा चाकू निकाला गया। जिसे पुलिस ने जब्त किया है।
Created On :   13 Nov 2021 10:17 PM IST