हत्या:जमीनी विवाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी बड़ा भाई फरार

Murder: The brother was put to death after attacking the land dispute with an ax, the accused elder brother absconded
हत्या:जमीनी विवाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी बड़ा भाई फरार
हत्या:जमीनी विवाद पर कुल्हाड़ी से हमला कर भाई को उतारा मौत के घाट, आरोपी बड़ा भाई फरार



डिजिटल डेस्क पांढुर्ना/छिंदवाड़ा। पांढुर्ना के ग्राम पेंढोनी में गुरुवार सुबह जमीनी विवाद में दो भाइयों में खूनी संघर्ष हो गया। बड़े भाई ने छोटे पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। रक्तरंजित हालत में घायल को परिजन अस्पताल ले गए। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से आरोपी बड़ा भाई फरार है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
टीआई गोपाल घासले ने बताया कि ग्राम पेंढोनी के 36 वर्षीय देवीदास पिता दन्नू कोकोड़े का छोटे भाई 32 वर्षीय देवीलाल कोकोड़े से जमीन और पारिवारिक बातों को लेकर सालों से विवाद चल रहा था। गुरुवार सुबह इन्हीं बातों को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद में देवीदास ने छोटे भाई देवीलाल पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में देवीलाल गंभीर रुप से घायल हो गया था। जिसे परिजनों ने पांढुर्ना अस्पताल लाया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी देवीदास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी घटना के बाद से फरार है। पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही है।

Created On :   8 July 2021 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story