हत्या: मारपीट में घायल युवक की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार

Murder: Youth injured in assault dies, two accused arrested
हत्या: मारपीट में घायल युवक की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार
- लिंगा रेलवे स्टेशन के समीप की वारदात हत्या: मारपीट में घायल युवक की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। चांद के ग्राम बादगांव का एक युवक शादी समारोह में शामिल होने गुरैया गया था। यहां से लौटते वक्त युवक के साथ लिंगा रेलवे स्टेशन के समीप दो बदमाशों ने मारपीट की थी। जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया था। यहां से युवक को नागपुर रेफर किया गया था। नागपुर में हालत में सुधार न होने पर शनिवार को युवक को वापस लाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना 22 अप्रैल रात की है। मारपीट के दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि बादगांव निवासी 20 वर्षीय प्रदुम पिता रामप्रसाद साहू एक शादी समारोह में शामिल होने देहात थाना क्षेत्र के गुरैया गया था। यहां से लौटते वक्त लिंगा रेलवे स्टेशन के समीप प्रदुम साहू का रास्ता रोककर लिंगा निवासी राज बनवारी और अजय बनवारी ने मारपीट की थी। मारपीट में घायल प्रदुम बिसापुरकला अपनी मौसी के घर पहुंचा था। दूसरे दिन बेहोशी की हालत में उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसे नागपुर रेफर किया गया था। शनिवार को नागपुर से वापस लाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले के आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पीएम के बाद पुलिस इस प्रकरण में आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराएं बढ़ाई जाएगी।

Created On :   30 April 2022 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story