शराब में जहरीली दवा देकर की हत्या

Murdered by giving poisonous medicine in alcohol
शराब में जहरीली दवा देकर की हत्या
वर्धा शराब में जहरीली दवा देकर की हत्या

डिजिटल डेस्क, वर्धा। जूनगड पिंपले मठ परिसर में आरोपी संदीप टामदेव पिंपले ने ससुराल की जमीन के विवाद में अपने साढ़ू भाई मोरेश्वर मारोतराव पिंपले को शराब में जहरीली दवाई देकर हत्या कर दी। यह आरोप मृतक की पत्नी सविता मोरेश्वर पिंपले ने लगाया है। जिसके चलते महिला की शिकायत पर आरोपी संदीप पिंपले के खिलाफ सेलू पुलिस थाना में भादंवि की धारा 302 तहत के मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी संदीप टामदेव पिंपले कान्होलीबारा हिंगना नागपुर निवासी और मृतक मोरेश्वर मारोतराव पिंपले दोनों साढ़ू भाई हैं। आरोपी संदीप पिंपले ने अपने ससुराल की जमीन को अपनी पत्नी के नाम पर किया था। जिसके बाद मोरेश्वर ने उक्त जमीन को फिर से अपनी सास के नाम पर किया। जिसके चलते इसका मन में गुस्सा रखते हुए जमीन को फिर से स्वयं के नाम पर करने के चलते आरोपी संदीप पिंपले ने मोरेश्वर पिंपले को शराब की बोतल में जहरीली दवा डालकर पीने के लिए दिया व उसकी हत्या की है। यह आरोप मृतक की पत्नी सविता मोरेश्वर पिंपले निवासी जूनगड पिंपले मठ ने अपने जीजा पर लगाया है। उक्त मामला शनिवार को सामने आया है। महिला की शिकायत पर सेलू पुलिस थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

मामला दर्ज

मोरेश्वर अचानक नीचे गिर जाने से उसे सेवाग्राम अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसकी 19 अगस्त को रात 7.16 बजे मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस प्रकरण में धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन मृतक की पत्नी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मामले का खुलासा हुआ।

Created On :   22 Aug 2022 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story