- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- मैं हूं आशा कार्यक्रम का आयोजन आज,...
मैं हूं आशा कार्यक्रम का आयोजन आज, मीडिया पार्टनर है दैनिक भास्कर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोई भी कलाकार जनता की पसंद से ही चलता है। इसलिए कलाकार काे चाहे वो सिंगर, एक्टर, डांसर हो, उसकी परफॉर्मेंस इस तरह होनी चाहिए कि जनता हमेशा उसकी डिमांड करें। नसीब तो भगवान ही लिखता है और बिना भगवान की मर्जी से दुनिया आगे नहीं बढ़ती है। जिसके नसीब में जितना लिखा होता है उसे उतना ही मिलता है। यह बात गायिका आशा भाेसले ने पत्रकार वार्ता में कहीं।
जल्दी कैब और काले एसोसिएट्स के संयुक्त तत्वावधान में "मैं हूं आशा" लाइव इन कंसर्ट का आयोजन 16 दिसंबर को शाम 6 से 11 बजे तक मानकापुर स्टेडियम में किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक मल्टीपरपज ब्राइट फ्यूचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन है, जिसके अध्यक्ष ऋषिकेश गुल्हाने हैं। कार्यक्रम की संकल्पना हर्षल काले व प्रीति काले की है। आर्टिस्ट मैनेजमेंट डीए एंटरटेनमेंट द्वारकेश और अनुजा की है। म्यूजिकल नाइट का संचालन दिल्ली के आर.जे. अनमोल सूद करेंगे।
म्यूजिकल नाइट के मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर, फूड पार्टनर पनीनो, जल्दी कैब, श्री संत गजानन नागरिक सहकारी पत संस्था मर्या., हॉस्पिटालिटी पार्टनर होटल प्राइड, इन एसोसिशन नेशन नेक्स्ट, मेकअप एंड स्टाइलिश लेकमे सलून, प्रमोटेड हेड बाय इंस्पिरिंग टाय प्रोडक्शन, रेडियो पार्टनर रेडियो मिर्ची 98.3, केबल पार्टनर बीसीएन, आर्टिस्ट मैनेजर बाय डी ए एंटरटेनमेंट द्वारकेश एंड अभिजीत है। आशा भोसले लाइव इन कंसर्ट की टिकटें बुक माय शो, विष्णु जी की रसोई, पनीनो आउटलेट्स, कोराडी नाका के पास प्रवीण हार्डवेयर में उपलब्ध हैं।
पहली बार हो रहा बॉलीवुड शो
आशा भोसले ने बताया कि मेरा नागपुर में शो हुआ तो है, लेकिन मराठी गानों का। पहली बार हिन्दी गानों का बॉलीवुड शो हो रहा है। जिमसें मेरा पोता चैतन्य मेरे साथ गाना गाने वाला है। शहरवासियों के लिए उन्होंने कहा कि नागपुर के लोग म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं। पुराने गानों के रीमिक्स पर उन्होंने कहा कि रीमिक्स करना अच्छा तो है, लेकिन रीमिक्स कर गानों को तोड़ना सही नहीं है। जब हम गानों की रिकार्डिंग करते थे तो एक गाने की रिकार्डिंग में लगभग 3-4 घंटे लगते थे। हमारे समय में एक गाना रिकार्ड करने में बहुत सारी प्रक्रिया होती थी। अब टेक्नाेलॉजी बहुत बदल गई है, सब कुछ मशीनों से होता है। शहर में यह मेरा पहला हिन्दी गानों का शो है, जिसमें मैं किशोर दा, आर डी बर्मन, मदन भैया, ओ पी नैय्यर के गाने भी गाने वाली हूं। उन्होंने कहा कि मैं भगवान की बहुत शुक्रगुजार हूं कि आज भी मैं स्टेज पर तीन घंटे गाना गा सकती हूं, मैं भगवान की बहुत लाड़ली हूं।
जब उनसे सवाल किया कि आपकी फेवरेट सिंगर कौन है तो उन्होंने कहा कि लता दीदी मेरी फेवरेट सिंगर हैं। उसके बाद किशोरी अमोलकर को पसंद करती हूं। गजलों की बात करें तो जगदीश सिंह, गुलाम अली, मेंहदी हसन भी मेरे पसंदीदा हैं। आज के समय में श्रेया घोषाल की गायकी मुझे भाती है। जब उनसे रियलिटी शो की बात करें तो उन्होंने कहा कि रियलिटी शो के बच्चे अच्छा गाते हैं, लेकिन उन पर वजन बहुत ज्यादा डाल दिया जाता है, जबकि ज्यादा ध्यान देने की बात गायकी पर है। अभी तक इतने सिंगर आए हैं, लेकिन हमारे समय की तरह आवाज चमकाने वाला कोई सिंगर नहीं हुआ है। मेरा ऐसा मानना है कि आवाज की क्वालिटी भगवान देता है, इसलिए सिंगर बनना भी नसीब की बात होती है। जब उनसे सवाल किया गया कि अगर आपके जीवन पर कोई फिल्म बनती है तो आप किस अभिनेत्री को अपने रूप में चाहेंगी, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा प्रियंका चोपड़ा।
ग्रैंड मदर के साथ स्टेज परफॉर्मेंस देने के लिए खुश हूं
आशा भोसले के पोते चैतन्य ने कहा कि मैं आई के साथ स्टेज परफॉर्मेंस देने के लिए बहुत एक्साइटेट हंू। मुझे पहली बार आई ने सूरत में एक शो के पहले पूछा कि मेरे साथ गाओगे, तो एकदम से चौंक गया और तभी मैं समझ गया कि मैं अब पूरी तरह से तैयार हो गया हूं।
Created On :   17 Dec 2018 12:03 AM IST