- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- यहां मुस्लिम बहन गलीचंद भाई को 30...
यहां मुस्लिम बहन गलीचंद भाई को 30 साल से बांध रही है राखी

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। भाई-बहन के इस पावन पर्व रक्षाबंधन पर विकासखंड चौरई के ग्राम पालादौन में कौमी एकता का बड़ा उदाहरण देखने को मिला है। यहां एक मुस्लिम बहन भाई-बहन के रिश्ते को निभाते हुए अपने हिंदू भाई को पिछले 30 सालों से राखी बांधती आ रही है। इन दोनों के रिश्तों में पिछले 30 सालों से कोई धार्मिक या अन्य किसी प्रकार की बाधा नहीं आई है। यह दुनिया के लिए एक मिशाल है।
यहां मुस्लिम बहन नसरीन मंसूरी 45 वर्ष ने अपने हिन्दू भाई गलीचंद वर्मा 58 साल को 30 साल पहले भाई बनाते हुए उनकी कलाई पर राखी बांधी थी और रक्षा का वचन मांगा था। नसरीन तभी से गलीचंद वर्मा को राखी बांधती आ रही हैं। गलीचंद ने बताया कि दोनों परिवारों में घनिष्ठता ने धर्मों की दीवार को छोटा कर दिया है।
ससुराल से आकर बांधती हैं राखी
नसरीन की शादी मरकाहांडी ग्राम में हुई है। वे हर साल ससुराल से पालादौन आकर भाई को राखी बांधती है। उन्होंने बताया कि पहले वे खुद अपनी बहन को लेने जाते थे, लेकिन अब या तो उनके बेटे या फिर उनकी बहन अपने बेटे के साथ पालादौन पहुंचकर हर वर्ष उन्हें राखी बांधने आती हैं। नसरीन कहती हैं कि उन्हें रक्षाबंधन का इंतजार रहता है। वह कहीं भी रहें, रक्षाबंधन के दिन गलीचंद भैया को राखी बांधने पालादौन पहुंच जाती हैं।
Created On :   7 Aug 2017 9:00 PM IST