मां की मौत पर बेटी ने खोला राज, कहा- पापा-दादी ने की पिटाई

Mystery on the death of woman in Satna
मां की मौत पर बेटी ने खोला राज, कहा- पापा-दादी ने की पिटाई
मां की मौत पर बेटी ने खोला राज, कहा- पापा-दादी ने की पिटाई

डिजिटल डेस्क,सतना। बिरला अस्पताल में उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई, जिसके शव का पोस्टमार्टम बुधवार को जिला अस्पताल में कराया गया। जहां मृतका रिंकी अहिरवार पति सुनील 35 वर्ष निवासी सिंहपुर हॉल राजेन्द्र नगर गली नंबर 13 की पांच वर्षीय बेटी नव्या ने पुलिस के सामने बताया कि पापा ने दादी बुल्ली व बुआ रेवा के साथ मिलकर तीन दिन पूर्व मम्मी को कमरे में बंद कर पीटा था। इस दौरान उसे कमरे से बाहर निकाल दिया था।

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रिंकी को तीन दिन पूर्व  गंभीर हालत में उपचार के लिए राजेन्द्र नगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से परिजन रेफर करवाकर बिरला ले गए वहां पर बुधवार रात उसकी मौत हो गई, तब परिजन जिला अस्पताल ले आए। जहां सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश का पोस्टमार्टम कराया। इस संबंध में सिटी कोतवाल डॉ. राघवेन्द्र द्विवेदी ने बताया कि मारपीट मैहर में हुई है।

ये भी पढ़ेंः दहेज का दंश : नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान !

किया था प्रेम विवाह

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि रिंकी चौधरी ने कई वर्ष पूर्व सुनील अहिरवार निवासी सिंहपुर से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ वर्ष  बाद उनके बीच झगड़े शुरू हो गए। धीरे-धीरे हालत बद से बदतर होते चले गए और आए दिन पति मारपीट करने लगा। सुनील मैहर में नौकरी करता था और वहीं रहता था। रिंकी का मायका राजेन्द्र नगर में है। य

ये भी पढ़ेंः सिवनी में नवविवाहिता ने खाया जहर, प्रताड़ना का आरोप

पति ने पेश किया बीमारी के सबूत 

वहीं पोस्टमार्टम के दौरान मृतका के पति सुनील ने पुलिस को बताया कि रिंकी काफी समय से बीमार चल रही थी, उसे बुखार के साथ खून की कमी व कुछ अन्य परेशानियां थीं। जिसके लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। युवक ने कराई गई तमाम जांचों के प्रमाण भी प्रस्तुत किए। 

Created On :   24 Nov 2017 2:44 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story