नागपुर: प्रापर्टी टैक्स के साथ लगेगा 1% वृक्ष-कर

Nagpur: 1% tree tax will have to pay with property tax in city
नागपुर: प्रापर्टी टैक्स के साथ लगेगा 1% वृक्ष-कर
नागपुर: प्रापर्टी टैक्स के साथ लगेगा 1% वृक्ष-कर

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महंगाई की मार झेल रही जनता पर कर का एक और बोझ बढ़ने जा रहा है। इस बार यह बोझ टैक्स के रूप में है।  शहर के कर दाताओं को इस साल से एक नया कर और देना होगा। चालू वर्ष से कर दाताओं को प्रापर्टी टैक्स के साथ एक प्रतिशत वृक्ष-कर भी जोड़कर आएगा। नये डिमांड (बिल) के साथ यह जोड़कर भेजा जाएगा। संपत्ति कर का यह एक प्रतिशत होगा। मनपा सभागृह ने इस नये कर को पिछली बार ही मंजूरी प्रदान की है। उद्यान विभाग ने यह टैक्स लगाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे पिछले साल स्थायी समिति में रखा गया था। फिलहाल कर विभाग ने नये वित्त वर्ष में संपत्ति कर के वार्षिक किराया को मंजूरी के लिए प्रस्ताव स्थायी समिति को भेजा है। 

इधर, डिमांड को लेकर मचा है बवाल
फिलहाल संपत्ति कर में मूल्यवृद्धि और साइबरटेक की कार्यप्रणाली को लेकर खासा विवाद जारी है। संपत्ति कर के भेजे जा रहे अनाप-शनाप डिमांड को लेकर सत्तापक्ष ने स्पष्ट किया था कि मौजूदा कर से दोगुना किसी को डिमांड नहीं भरना होगा, लेकिन साइबरटेक कंपनी द्वारा की गई गड़बड़ियों पर अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। इस बीच, कर विभाग ने महाराष्ट्र महानगरपालिका अधिनियम की धारा 99 अनुसार अगले आर्थिक वर्ष में मनपा द्वारा संपत्ति कर अंतर्गत कर दर निश्चित करने का प्रस्ताव दिया है। स्थायी समिति को 20 फरवरी से पहले इस पर निर्णय लेना है। प्रस्ताव में किसी भी कर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी उपकरों को यथावत रखा गया है। खासकर शिक्षण कर, रोजगार गारंटी कर, बड़ी निवासी इमारतों के कर की दरों से कोई छेड़छाड़ नहीं किया गया है। स्थायी समिति की इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही नये डिमांड बांटने शुरू किए जाएंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो जहां महंगाई चारों तरफ से बढ़ रही है वहीं आम जनता पर कर बोझ भई बढ़ रहा है।

Created On :   7 Feb 2018 10:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story