- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Nagpur airport could not be privatized, growth slowed
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर एयरपोर्ट का नहीं हो सका निजीकरण, धीमी पड़ी विकास की रफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। संतरानगरी के डॉ.बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल नागपुर का 2019 में भी निजीकरण नहीं हो पाया, हालांकि लोकसभा और विधानसभा के दौरान चुनावी भाषणों में निजीकरण खूब सुनने को मिला। इसके साथ ही विमानतल से जुड़े कई खट्टे-मीठे अनुभव साल भर बने रहे। कुछ शहरों के लिए नई विमानसेवा आरंभ हुई तो कुछ के लिए बंद भी हुई। जेट एयरवेज विमान कंपनी के बंद होने से नागपुर 7 उड़ानें बंद हो गईं।
आर्थिक तंगी से उड़ानों पर पाबंदी
आर्थिक तंगी के चलते जेट एयरवेज विमान कंपनी ने अपनी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सारी उड़ानों को रद्द कर िदया। इसका नागपुर पर बड़ा असर पड़ा क्योंकि जेट एयरवेज की नागपुर से 7 उड़ानें थीं। जेट एयरवेज के विमान देश के राजधानी दिल्ली और राज्य की राजधानी मुंबई के अलावा इंदौर और इलाहाबाद के लिए उड़ान भरते थे। इन सब में सबसे हैरानी की बात यह है कि जेट एयरवेज के बंद होने के कारण प्रयागराज की उड़ान को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया। वहीं किसी अन्य विमान कंपनी ने दौरान इस रूट पर उड़ान आरंभ नहीं की।
अहमदाबाद की उड़ान हुई आरंभ
नागपुर से अहमदाबाद की उड़ान इस साल गो एयर ने आरंभ की है। हालांकि शुरुआत में गो एयर ने दो विमान उड़ान आरंभ की थी, लेकिन बाद में एक उड़ान को रद्द कर दिया गया। एयर इंडिया ने दिल्ली के लिए उड़ान आरंभ किया है।
अटक गया निजीकरण
नागपुर विमानतल का निजीकरण एक बार फिर अटक गया। लोकसभा चुनाव के बाद विधानसभा चुनाव में निजीकरण की घोषणाएं कई बार सुनने को मिली, लेकिन अंतत: सफलता नहीं मिली। नागपुर विमानतल के िनजीकरण में सबसे अधिक बोली लगाने वाला जीएमआर ग्रुप का नाम सबसे आगे है। निजीकरण पर राज्य सरकार और बाद केन्द्र सरकार की मुहर लगने का इंतजार चल रहा है।
एयर मार्शल होंगे सेवानिवृत्त
भारतीय वायुसेना के मेंटेनेंस कमांड मुख्यालय की कमान प्रमुख एयर मार्शल आरकेएस शेरा (एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी) ने फरवरी 2019 में कमान संभाली थी। वह इसी साल दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
मिहान पड़ा सुस्त
2019 में मल्टी-मॉडल इंटरनेशनल कार्गो हब एडं एयरपोर्ट एट नागपुर ( मिहान) में कुछ विशेष देखने को नहीं मिला। आर्थिक मंदी के चलते इस बार कोई भी कंपनी मिहान में कोई बड़ा प्रोजेक्ट लेकर भी नहीं आई। वहीं पूर्व में आने वाले प्रोजेक्ट ने भी कोई बहुत बड़ी शुरुआत नहीं की, जिस वजह से इस साल मिहान सुस्त अवस्था में दिखाई दिया।
एयर फेस्ट-2019 में विमानों ने दिखाए करतब
भारतीय वायुसेना के 87वें स्थापना दिवस और भारतीय वायुसेना के मेंटेनेंस कमांड मुख्यालय की 65वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में नागपुर एयर फेस्ट-2019 का आयोजन किया गया। चार साल पहले वर्ष 2015 में भी एयर फेस्ट-2019 का आयोजन किया जा चुका है। 8 और 10 नवंबर को इसका आयोजन वायुसेना नगर में किया गया। सूर्यकिरण एयरोबोटिक टीम (एसकेएटी) एचजेटी-16 किरण एमके.2 ट्रेनर एयरक्रॉफ्ट हवा में शानदार करतब दिखाए। सारंग हेलीकॉप्टर की टीम के अद्म्य साहस को भी खूब सराहा गया। एयर वॉरियर ड्रिल टीम (एडब्ल्यूडीटी) की हैरतअंगेज करतब को देखकर दर्शक दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गए। आकाश गंगा स्काई डाइविंग में जवान आसमान में कई किलोमीटर ऊंचाई से कूदे और हवा में अठखेलियां करते हुए पैराशूट से जमीन पर उतरे।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में लगातार बढ़ रही ठंड, दिन में भी सिहरन, तापमान 15 डिग्री तक गिरा
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में शीतलहर का असर, पारा 5.1 डिग्री तक लुढ़का
दैनिक भास्कर हिंदी: खराब मौसम के चलते अंतरराष्ट्रीय विमान नागपुर डायवर्ट, तीन घंटे बाद रवाना
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर में बन सकता है कैडर कंट्रोलिंग अथॉरिटी, कमेटी शीघ्र लेगी निर्णय
दैनिक भास्कर हिंदी: नागपुर से प्रेमिका का किडनैप कर ले जा रहा था झारखंड, अंबिकापुर में पुलिस ने दबोचा