- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- पानीपुरी खाने वाले हो जाएं सावधान, ...
पानीपुरी खाने वाले हो जाएं सावधान, यहां सड़क किनारे जमा पानी का किया जा रहा इस्तेमाल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शाम होते ही शहर में सड़कों के किनारे पानीपुरी बेचने वाले हाथठेलों का जमघट लग जाता है। महिलाएं, युवतियां और हर उम्र के लोग पानीपुरी खाने के लिए कतार में लगे नजर आते हैं। पानीपुरी के शौकीन सावधान हो जाएं, नागपुर में पानीपुरी बेचने वाले आपके स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। शहर में एक पानीपुरी वाले का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ, जो नंदनवन क्षेत्र के गुरुदेवनगर चौक परिसर का बताया जा रहा है। यहां सड़क किनारे जमा पानी को वह बाल्टी में भर कर ले जा रहा है। चर्चा है कि इस पानी का उपयोग वह अपने ठेले में कर रहा था। कुछ लोगों ने मथुरावासी चाट सेंटर नामक हाथठेले के पास उसे जाते हुए देखा। इस दौरान किसी ने उसके इस कारनामे का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। इसके पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं, मगर अभी तक किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई। नागरिकों का सीधा सवाल है कि खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से ऐसे गंभीर मामलों पर गंभीरता क्यों नहीं दिखाई जाती है।
विवादित पुलिस अधिकारी का ट्रांसफर, विधायक खोपड़े ने लगाया था गंभीर आरोप
तहसील थाने से विवादित पुलिस अधिकारी का तबादला नियंत्रण कक्ष में किया गया है। हत्या का प्रयास के मामले में भाजपा विधायक कृष्णा खोपड़े ने अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद बुधवार को पुलिस आयुक्त डॉ. भूषणकुमार उपाध्याय ने यह फैसला किया है। गत सप्ताह नंगा पुतला चौक में दो गुटों में भिड़ंत हुई थी। घायल दाबेली विक्रेता तिवारी ने नास्ते के पैसे नहीं देने और जानलेवा हमला करने का आरोप लगभग आधा दर्जन युवकों के खिलाफ दर्ज किया था।
प्रकरण में जांच अधिकारी सहायक निरीक्षक पाटील पर भाजपा विधायक कृष्णा खोपडे़ और पार्षद नरेंद्र उर्फ बाल्या बोरकर ने गंभीर आरोप लगाए थे। दिनेश आकरे नामक युवक के पिता से नकद 50 हजार और मोबाइल कब्जे में लेने की बात कही थी। थाने में हुए हंगामे के दौरान आकरे को लौटा दी गई। प्रकरण में दिनेश की लिप्तता थी या नहीं? इस बात को लेकर मामला उठा था। पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप है। हंगामे के दूसरे दिन ही पुलिस ने दिनेश को िगरफ्तार िकया। आरोप-प्रत्यारोप के बीच 9 तारीख को विधायक खोपड़े, दिनेश को लेकर पुलिस आयुक्त डॉ.भूषणकुमार उपाध्याय के पास गए और प्रकरण से अवगत कराया। इस बीच बुधवार को सहायक निरीक्षक पाटील को थाने से हटाकर पुलिस नियंत्रण कक्ष में भेजा गया है।
Created On :   13 Sept 2019 4:39 PM IST